भरतपुर. कृपाल-कुलदीप हत्याकांड से चर्चा में आए ग्राम जघीना में बुधवार सुबह एक भाई ने अपने ही सगे भाई को गोली मार दी. इस फायरिंग में युवक की मां भी जख्मी हो गई. ऐसे में दोनों मां-बेटे को आनन-फानन में आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा समेत पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार सुबह जघीना गांव में फायरिंग की सूचना मिली. राकेश नाम के युवक के सीने में गोली मारी गई है. घायल को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी कच्छावा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि राकेश को उसी के सगे भाई आदित्य ने गोली मारी है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर: पुराने विवाद में मौसेर भाइयों ने भाई को मारी गोली, जीजा को भी नहीं बख्शा
मां भी घायल - घायल युवक राकेश की मां भी फायरिंग के दौरान घायल हो गई. घायल की मां ने बताया कि उसके बेटे राकेश और आदित्य में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान अवैध कट्टा से फायर हो गया. महिला ने बताया कि घटना के समय वो गोबर डालने गई थी. वहीं, फायरिंग के दौरान महिला बेहोश हो गई.
पड़ोसियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इधर, घायल मां-बेटे को टैंपो से आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.