भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव विलान चटपुरा में दुल्हन और उसके भाई को हर्ष फायरिंग महंगा पड़ गया. वायरल हुए वीडियो में सजी-धजी दुल्हन गाड़ी की सनरूफ से फायरिंग करती नजर आई. साथ ही दुल्हन का चचेरा भाई खुद भी हर्ष फायरिंग करता दिखा और दुल्हन के हाथ में पिस्टल पकड़ा कर उसे फायरिंग करने में मदद करता नजर आया. वहीं, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई उच्चैन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन के हाथों हर्ष फायरिंग कराने वाले आरोपी चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है.
जानें पूरा मामला : असल में उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव विलान चटपुरा में बीते 4 दिसंबर को काडी उर्फ काडो का शादी समारोह था, जिसमें दुल्हन गाड़ी में बैठकर आई. इसके बाद वो सनरूफ खोलकर अचानक हर्ष फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन वो विफल रही. उसके बाद दुल्हन के चचेरे भाई नवीन ने दुल्हन के हाथों में हथियार थमाया और फिर उसे फायरिंग करने में मदद की. एक-दो बार दुल्हन हर्ष फायरिंग नहीं कर पाई तो चचेरे भाई नवीन ने खुद दो राउंड फायर किया और फिर उसने दुल्हन के हाथों में पिस्टल थमा कर उसके हाथों से हर्ष फायरिंग कराई.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : विधायक के बेटे ने शादी में जमकर चलाई गोलियां, सोशल मीडिया पर Video Viral
इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया. मामला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा तक पहुंच गया. उसके बाद उच्चैन थाने में वायरल वीडियो के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया. उच्चैन थाना प्रभारी रामवतार मीणा ने बताया कि गांव विलान चटपुरा में शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद 6 दिसंबर को संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामले की जांच के बाद हर्ष फायरिंग के आरोपी दिल्ली निवासी नवीन को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में अभी जांच चल रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. यदि घटनाक्रम में और भी किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.