ETV Bharat / state

भरतपुर में बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन - भरतपुर में भाजपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

गहलोत सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे है. वहीं भरतपुर के कामां में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. वहीं मांग नहीं मानी गई, तो आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

withdraw increased elsectricity rates, भरतपुर में भाजपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:31 AM IST

कामां (भरतपुर). गहलोत सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. वहीं ये भी बताया कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा.

बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर आम लोगों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि बिजली दरों को नहीं बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः छत पर उपले थाप रही महिला को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती

गोयल ने बताया कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं, इनमें से 68 प्रतिशत परिवार किसान परिवार से हैं. सरकार के बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा उस समय झूठा साबित हुआ, जब राजस्थान नियमक आयोग की सिफारिश पर 1 फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: मौसम तो कभी सरकार ने रुलाया, अब 'रोली' ने तरेरी आंखें

शहर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ताओं की जेब पर 1 हजार 800 करोड़ का डाका डाला गया है, जो गलत है. शीघ्र ही सरकार बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस ले, वरना भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

कामां (भरतपुर). गहलोत सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. वहीं ये भी बताया कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा.

बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने के लिए भाजपा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर आम लोगों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि बिजली दरों को नहीं बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः छत पर उपले थाप रही महिला को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती

गोयल ने बताया कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 20 लाख परिवार बिजली का उपयोग करते हैं, इनमें से 68 प्रतिशत परिवार किसान परिवार से हैं. सरकार के बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा उस समय झूठा साबित हुआ, जब राजस्थान नियमक आयोग की सिफारिश पर 1 फरवरी 2020 से राज्य में 15 से 25 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: मौसम तो कभी सरकार ने रुलाया, अब 'रोली' ने तरेरी आंखें

शहर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत दरों को बढ़ाकर आम उपभोक्ताओं की जेब पर 1 हजार 800 करोड़ का डाका डाला गया है, जो गलत है. शीघ्र ही सरकार बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस ले, वरना भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.