ETV Bharat / state

लाल डायरी में कुछ नहीं था तो सरकार ने अपने मंत्री को सस्पेंड क्यों किया, क्या उदयनिधि के बयान से कांग्रेस सहमत है? - अरुण चतुर्वेदी - भाजपा ने पूछा क्या कांग्रेस उदयनिधि स्टालिन के साथ

भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज भरतपुर पहुंची है. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस एवं कांग्रेस सरकार पर कई सवाल दागे हैं. साथ ही पूछा कि उदयनिधि स्टालिन के मुद्दे पर कांग्रेस चुप क्यों है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2023, 2:35 PM IST

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भरतपुर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने आज गुरुवार को कांग्रेस सरकार और राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा. भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिए बयान पर चतुर्वेदी ने कहा कि यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो अपने ही मंत्री को सस्पेंड क्यों किया. उसके साथ मारपीट क्यों की गई. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि उदयनिधि के बेटे के बयान पर कांग्रेस मौन क्यों है. क्या कांग्रेस इस बयान से सहमत है.

भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि लाल, पीली डायरी में कुछ नहीं है. इस पर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस सरकार ने अपने ही मंत्री को विधानसभा में इस विषय पर बोलने पर सस्पेंड क्यों कर दिया. इतना ही नहीं जब वह मंत्री अपने दस्तावेजों को सदन के पटल पर टेबल करने जा रहा था, तो कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री ने उसकी पिटाई कर दी. यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस के विधायक और मंत्री इतने आतंकित क्यों हो गए.

पढ़ें Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बीते दिनों सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तीन दिन से कांग्रेस उदयनिधि के बयान पर मौन साधे हुए है. कांग्रेस पार्टी उस पार्टी के साथ 'INDIA' के गठबंधन में साथ है. कांग्रेस इस बात का जवाब दे कि क्या वो स्टालिन के बेटे के वक्तव्य से सहमत है? उन्होंने कहा कि संतातन चिरातन है, लगातार चलने वाला धर्म है. सनातन धर्म को समाप्त करने का वक्तव्य देना मानसिक दिवालियापन को प्रकट करता है.

पढ़ें Sanatan Dharma Remark : मोदी एंड कंपनी ध्यान भटकाने के लिए 'सनातन' का इस्तेमाल कर रही : उदयनिधि

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के चलते ही भरतपुर क्राइम कैपिटल बन गया है. यहां कानून की धज्जियां उड़ी हुई है. बजरी, शराब, खनन और भू माफिया सक्रिय हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि हालत ये है कि गुंडे गोली चलाते हैं तो पुलिस के सीने पर गोली लगती है, जब पुलिस गोली चलाती है तो बदमाशों के पैरों में गोली लगती है. चतुर्वेदी ने कहा कि भरतपुर और राजस्थान में भ्रष्टाचार भी चरम पर है. यहां थानों की बोली लग रही है, हर कर्मचारी की बोली लग रही है, प्रत्येक कार्य के लिए लोकल टैक्स देना पड़ रहा है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

पढ़ें खड़गे के बयान पर जोशी का तंज, कहा- केंद्र को कोसने की बजाए पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछने जाते तो अच्छा रहता

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी के नीचे ढाई करोड़ रुपए और सोने की सिल्ली मिलती है. पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा इस पूरे घटनाक्रम को दबाने में जुट जाता है. सिर्फ खानापूर्ति के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई. बाद में इस विषय पर ईडी ने भी अपनी जांच की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि वो रोजगार उपलब्ध कराएगी. कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाएं रद्द हो चुके हैं. इतना ही नहीं इन्होंने रीट का इतना बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही थी कि जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके. रीट परीक्षा घोटाले के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सदस्य और बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष प्रो. जारौली के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि उसने साफ कहा था कि यदि उसे छेड़ा गया तो अच्छे अच्छों को बेनकाब कर दूंगा.

पढ़ें भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल

चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष रहने के दौरान स्थानीय विधायक व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने एक परीक्षा में घोटाला किया था. उस समय वित्तीय सलाहकार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन डॉ सुभाष गर्ग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी के साथ ही सांसद सुविधानंद, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने भी कांग्रेस सरकार की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर जमकर हमला बोला. गुरुवार को भरतपुर से परिवर्तन यात्रा डीआईजी पहुंचेगी. डीग में लक्ष्मण मंदिर पर सभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद परिवर्तन यात्रा नगर में पहुंचेगी, जहां पर रात्रि विश्राम किया जाएगा.

पढ़ें भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भरतपुर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने आज गुरुवार को कांग्रेस सरकार और राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा. भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिए बयान पर चतुर्वेदी ने कहा कि यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो अपने ही मंत्री को सस्पेंड क्यों किया. उसके साथ मारपीट क्यों की गई. साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि उदयनिधि के बेटे के बयान पर कांग्रेस मौन क्यों है. क्या कांग्रेस इस बयान से सहमत है.

भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बयान दिया था कि लाल, पीली डायरी में कुछ नहीं है. इस पर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस सरकार ने अपने ही मंत्री को विधानसभा में इस विषय पर बोलने पर सस्पेंड क्यों कर दिया. इतना ही नहीं जब वह मंत्री अपने दस्तावेजों को सदन के पटल पर टेबल करने जा रहा था, तो कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री ने उसकी पिटाई कर दी. यदि लाल डायरी में कुछ नहीं था तो कांग्रेस के विधायक और मंत्री इतने आतंकित क्यों हो गए.

पढ़ें Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बीते दिनों सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि तीन दिन से कांग्रेस उदयनिधि के बयान पर मौन साधे हुए है. कांग्रेस पार्टी उस पार्टी के साथ 'INDIA' के गठबंधन में साथ है. कांग्रेस इस बात का जवाब दे कि क्या वो स्टालिन के बेटे के वक्तव्य से सहमत है? उन्होंने कहा कि संतातन चिरातन है, लगातार चलने वाला धर्म है. सनातन धर्म को समाप्त करने का वक्तव्य देना मानसिक दिवालियापन को प्रकट करता है.

पढ़ें Sanatan Dharma Remark : मोदी एंड कंपनी ध्यान भटकाने के लिए 'सनातन' का इस्तेमाल कर रही : उदयनिधि

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के चलते ही भरतपुर क्राइम कैपिटल बन गया है. यहां कानून की धज्जियां उड़ी हुई है. बजरी, शराब, खनन और भू माफिया सक्रिय हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि हालत ये है कि गुंडे गोली चलाते हैं तो पुलिस के सीने पर गोली लगती है, जब पुलिस गोली चलाती है तो बदमाशों के पैरों में गोली लगती है. चतुर्वेदी ने कहा कि भरतपुर और राजस्थान में भ्रष्टाचार भी चरम पर है. यहां थानों की बोली लग रही है, हर कर्मचारी की बोली लग रही है, प्रत्येक कार्य के लिए लोकल टैक्स देना पड़ रहा है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

पढ़ें खड़गे के बयान पर जोशी का तंज, कहा- केंद्र को कोसने की बजाए पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछने जाते तो अच्छा रहता

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी के नीचे ढाई करोड़ रुपए और सोने की सिल्ली मिलती है. पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा इस पूरे घटनाक्रम को दबाने में जुट जाता है. सिर्फ खानापूर्ति के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई. बाद में इस विषय पर ईडी ने भी अपनी जांच की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि वो रोजगार उपलब्ध कराएगी. कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाएं रद्द हो चुके हैं. इतना ही नहीं इन्होंने रीट का इतना बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही थी कि जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके. रीट परीक्षा घोटाले के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सदस्य और बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष प्रो. जारौली के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि उसने साफ कहा था कि यदि उसे छेड़ा गया तो अच्छे अच्छों को बेनकाब कर दूंगा.

पढ़ें भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल

चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष रहने के दौरान स्थानीय विधायक व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने एक परीक्षा में घोटाला किया था. उस समय वित्तीय सलाहकार के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन डॉ सुभाष गर्ग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी के साथ ही सांसद सुविधानंद, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने भी कांग्रेस सरकार की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर जमकर हमला बोला. गुरुवार को भरतपुर से परिवर्तन यात्रा डीआईजी पहुंचेगी. डीग में लक्ष्मण मंदिर पर सभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद परिवर्तन यात्रा नगर में पहुंचेगी, जहां पर रात्रि विश्राम किया जाएगा.

पढ़ें भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.