कामां (भरतपुर). कामां कस्बे का प्राचीन क्षतिग्रस्त डीग गेट को नगर पालिका द्वारा ध्वस्त करने के बाद राजनीति शुरू हो गई है. जहां लोगों ने ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. हालांकि पालिका पूर्व में ही नया गेट बनाने का प्रस्ताव ले चुकी है. लेकिन भाजपा नेता पूर्व के स्वरूप में गेट को बनवाने की मांग कर रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि नगर पालिका मंडल की 16 जनवरी की बैठक में डीग गेट को नया बनाने का प्रस्ताव लिया जा चुका है. जिसके बाद क्षतिग्रस्त डीग गेट को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया था. जिससे कि कोई जनहानि ना हो जाए. डीग गेट की पूर्व में भी रिपेयरिंग कराई गई थी लेकिन किसी ट्रक ने टक्कर मारकर उसे दोबारा से क्षतिग्रस्त कर दिया था. ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई थी.
उन्होंने बतााया गेट की ऊंचाई और चौड़ाई कम थी, जिससे वाहनों को निकलने में भी दिक्कत होती थी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डीग गेट को ध्वस्त कर नया निर्माण कराने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा. पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि डीग गेट का निर्माण पूर्व की भांति ही कराया जाएगा. जो लोग विरोध कर रहे हैं वह विरोध ना करके इसके निर्माण कार्य कराने में अपना सहयोग और भागीदारी दें जिससे डीग गेट का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से कराया जा सके.