भरतपुर. आचार संहिता लगते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में नगर विधानसभा सीट से जवाहर सिंह बेढम और वैर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली को टिकट देने की घोषणा की गई है. टिकट मिलने की घोषणा के साथ ही बहादुर सिंह कोली ने कहा कि वैर विधानसभा सीट को भ्रष्टाचारी मंत्री से मुक्ति दिलाई जाएगी. वहीं जवाहर सिंह ने कहा कि हम भ्रष्टाचार, विकास और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगे. नगर और पूरे प्रदेश में सुशासन लाएंगे.
सुशासन लाएंगे: नगर से भाजपा का टिकट हासिल करने वाले जवाहर सिंह बेढम ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराध बेलगाम है, आपसी भाईचारा बचा नहीं. क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है, गांव तो दूर बल्कि शहर और कस्बों में भी विकास नहीं है. जनता के साथ विकास के नाम पर छलावा किया गया है. किसानों को सिंचाई के लिए और जनता को पीने को पानी नहीं है, समय पर बिजली नहीं मिलती.
विधानसभा चुनाव में हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. 5 साल में नगर अपराधियों का गढ़ बन गया है. लोग कांग्रेस के कुशासन से त्राहिमाम हैं. किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया, सड़कें सभी टूटी पड़ी हैं. जवाहर सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे, जीत का परचम लहराएंगे और नगर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सुशासन लाएंगे. उन्होंने कहा कि नगर का मतदाता भाजपा को पसंद करता है. पिछली बार किसी कारण से चुनाव नहीं जीत पाए. लेकिन इस बार सभी समाज का आमजन कह रहा है कि नगर से कमल का फूल खिलेगा.
एक सवाल के जवाब में जवाहर सिंह ने कहा कि पिछली बार वो कामां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए. वोटों का बंटवारा होने की वजह चुनाव हार गए थे. वैर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली ने टिकट मिलने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की 36 कौम की यही मांग थी कि मुझे टिकट मिलना चाहिए. साथ ही जनता की आवाज थी कि भ्रष्टाचारी मंत्री और वर्तमान एमएलए को बहादुर सिंह कोली ही हराएगा.