कामां (भरतपुर). कस्बा के धिलावटी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बालक की मौत हो गई. साथ ही बालक के माता-पिता घायल हो गए. इसकी सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. काफी देर समझाइश के बाद पुलिस ने सभी लोगों को मौके से हटाया.
यह भी पढ़ें- न्याय योजना लागू करने के सवाल पर बोले सचिन पायलट, कहा- अनाज और कैश ट्रांसफर भी न्याय योजना का स्वरूप
जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र के गांव लेबड़ा निवासी सलाउद्दीन खान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कामां से गांव लेबड़ा जा रहे थे, उसी समय धिलावटी गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसके करीब एक साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें कामां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक द्वारा मट्टी सप्लाई किया जा रहा था, जिसमें अन्य ट्रैक्टर चालक से पहले अपने ट्रैक्टर को लगाने के चक्कर में यह हादसा घटित हुआ है. अगर वह जल्दबाजी नहीं करता तो शायद यह हादसा घटित नहीं होता.
गैस सिलेंडर में आग लगने से पिता-पुत्री झुलसे
कामां कस्बा के अब्बास कॉलोनी में अचानक घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसमें एक बालिका सहित एक व्यक्ति झुलस गया और घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया. इसके बाद तुरंत आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.
कस्बा के अब्बास कॉलोनी निवासी अली मिस्त्री ने बताया कि जुबेर पुत्र हसन मोहम्मद अपने घर में गैस पर चाय बना रहा था. अचानक उसमें आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयानक उठी की एक साथ घरेलू सामान फ्रीज कपड़ा में आग लग गई और आग की लपटों ने जुबेर और उसकी पुत्री को भी ले लिया, जिसमें जुबेर बुरी तरीके से झुलस गया है.
यह भी पढ़ें- भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
आग की सूचना आस-पास की कॉलोनी में फैल गई, जहां आनन-फानन में पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है.