भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में कार और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें एक 9 साल के बच्चें की मौत हो गई वहीं एक 11 साल का बच्चे समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायलों का जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज़ जारी है. कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
घटना सेवर थाना इलाके की है जहां सरसों अनुसन्धान के सामने कुछ देर पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें एक 9 साल के बच्चे विवेक की मौत हो गई और एक 11 साल का बच्चा वंश घायल हो गया.
पढ़ें: कोटा: भारी बारिश के चलते उफान पर खातोली की पार्वती नदी
मिली जानकारी के मुताबिक वीर सिंह जो रिटायर्ड आर्मी सैनिक है. वह अपने बच्चे विवेक और अपने भतीजे वंश के साथ दोनों बच्चों के बाल कटवाने के लिए जा रहा थे. दोनों बच्चें और वीरसिंह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. उनकी मोटरसाइकिल से आगे एक कार चल रही थी, जो जयपुर की तरह से आ रही थी. तभी दोनों ने एक साथ सरसों अनुसंधान केंद्र के पास मुड़े लेकिन कार अचानक अनियंत्रित हो गई और मोटरसाइकिल सीधे कार से जा टकराई जिसके चलते मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों बच्चे और वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना को देख वहां स्थानीय लोग जमा हो गए और कार चालक को वहीं पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने उसी कार में बैठा कर सभी घायलों को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने बच्चे विवेक को मृत घोषित कर दिया और वंश और उसके ताऊ वीरसिंह को इलाज़ के लिए भर्ती कर लिया. सुचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और कार चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.