ETV Bharat / state

Bharatpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से 9 सीटों पर महा-मुकाबला, 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

bharatpur, rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से 9 पर रोचक स्थिति बनी है. इन सीटों पर 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

19 seats in Bharatpur Division
भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से 9 पर रोचक फाइट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:54 AM IST

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 25 नवंबर को संपन्न हो गया. 3 दिसंबर को सभी नेताओं की किस्मत का पिटारा खुलने वाला है. भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीटों में से 9 हॉट सीट हैं. इनमें से 6 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिन पर 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. भाजपा के भी कई दिग्गज नेता ऐसे हैं, जिनके परिणाम को लेकर जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा. मतगणना से निकले परिणाम तय करेंगे कि जनता ने किसके सिर पर ताज सजाया है. संभाग के चारों जिलों का प्रशासन मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है.

यहां से इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

डीग-कुम्हेर: यह सीट चुनाव के दौरान चर्चाओं में रही है. इस बार यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंत्री विश्वेंद्र सिंह मैदान में हैं, जबकि बीजेपी से डॉ शैलेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. देखना यह है कि 3 दिसंबर को यहां के परिणाम किसके पक्ष में आते हैं.

19 seats in Bharatpur Division
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

भरतपुर शहर: जिले की हॉट सीट में भरतपुर शहर विधानसभा भी एक है. यहां से मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रालोद प्रत्याशी के रूप में मैदान हैं. डॉ गर्ग का मुकाबला तीन बार विधायक रह चुके विजय बंसल भाजपा और उपमहापौर व बसपा प्रत्याशी गिरीश चौधरी से है.

कामां: जिले के मेवात क्षेत्र की कामां विधानसभा सीट पर मंत्री जाहिदा खान कांग्रेस से, तो हरियाणा के नूंह की नौक्षम चौधरी बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीए मुख्त्यार भी मैदान में है. यहां से भी मंत्री जाहिदा की प्रतिष्ठा दांव पर है.

पढ़ें: धौलपुर में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल पर सुरक्षा की रहेगी त्रिस्तरीय व्यवस्था

वैर: यहां पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव कांग्रेस से तो पूर्व विधायक व सांसद बहादुर सिंह कोली भाजपा से मैदान में हैं. सांसद बहादुर सिंह कोली दो बार एमएलए व दो बार सांसद रह चुके हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व आईएएस को मात दे चुके हैं. ऐसे में इस सीट के परिणामों का भी जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

सवाईमाधोपुर: जिले की शहर विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है. कांग्रेस से मंत्री दानिश अबरार को तो भाजपा से डॉ किरोड़ीलाल मीणा मैदान में हैं. मुकाबला रोचक है और जनता की इस सीट पर नजर है.

19 seats in Bharatpur Division
राजनेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद

पढ़ें: चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच 3 दिसंबर को राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना, छावनी में तब्दील होगा पूरा इलाका

करौली: जिले की सपोटरा सीट चर्चा में है. यहां से मंत्री रमेश मीणा कांग्रेस से, तो हंसराज मीणा भाजपा से मैदान में हैं. बीएसपी से कल्लू उर्फ विजय मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री रमेश मीणा की साख दांव पर है.

इन सीटों पर भी नजर

नदबई: भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा सीट भी चर्चा में है. यहां बसपा से कांग्रेस में आए और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना, भाजपा से जगत सिंह मैदान में हैं. यहां के परिणामों और संभावनाओं को लेकर आमजन में काफी चर्चाएं हैं.

19 seats in Bharatpur Division
दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

धौलपुर: जिले की बाड़ी व धौलपुर शहर विधानसभा सीट चर्चा में है. बाड़ी से कांग्रेस के बागी गिर्राज मलिंगा भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से प्रशांत सिंह परमार व बीएसपी से जसवंत गुर्जर चुनाव लड़ रहे हैं. धौलपुर शहर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई शोभारानी कुशवाहा अपने ही जीजा व भाजपा प्रत्याशी डॉ शिवचरण कुशवाहा के खिलाफ मैदान में है. यहां बीएसपी से रितेश शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्ष 2018 के परिणाम: संभाग में 19 सीट

  1. कांग्रेस- 13 सीट
  2. बसपा- 3 सीट
  3. रालोद -1 सीट
  4. निर्दलीय- 1 सीट

भरतपुर में 14 टेबल पर गणना: जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबल और डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबल लगाई गईं हैं. ऐसे में प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल पर गणना होगी. विधानसभा कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण एवं बयाना में 24 चरणों में मतों की गणना की जाएगी.

धौलपुर- 4 विधानसभा की गणना: जिले की चार विधानसभा की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल निर्धारित की गई है. बाड़ी में मतगणना के सर्वाधिक राउंड 19, बसेड़ी में 16 राउंड और राजाखेड़ा व धौलपुर की मतगणना 17 राउंड में होगी. विषम परिस्थितियों में ईवीएम मशीन खराब होने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में राउंड बढ़ाए जा सकते हैं.

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 25 नवंबर को संपन्न हो गया. 3 दिसंबर को सभी नेताओं की किस्मत का पिटारा खुलने वाला है. भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीटों में से 9 हॉट सीट हैं. इनमें से 6 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिन पर 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. भाजपा के भी कई दिग्गज नेता ऐसे हैं, जिनके परिणाम को लेकर जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा. मतगणना से निकले परिणाम तय करेंगे कि जनता ने किसके सिर पर ताज सजाया है. संभाग के चारों जिलों का प्रशासन मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है.

यहां से इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

डीग-कुम्हेर: यह सीट चुनाव के दौरान चर्चाओं में रही है. इस बार यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंत्री विश्वेंद्र सिंह मैदान में हैं, जबकि बीजेपी से डॉ शैलेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. देखना यह है कि 3 दिसंबर को यहां के परिणाम किसके पक्ष में आते हैं.

19 seats in Bharatpur Division
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

भरतपुर शहर: जिले की हॉट सीट में भरतपुर शहर विधानसभा भी एक है. यहां से मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रालोद प्रत्याशी के रूप में मैदान हैं. डॉ गर्ग का मुकाबला तीन बार विधायक रह चुके विजय बंसल भाजपा और उपमहापौर व बसपा प्रत्याशी गिरीश चौधरी से है.

कामां: जिले के मेवात क्षेत्र की कामां विधानसभा सीट पर मंत्री जाहिदा खान कांग्रेस से, तो हरियाणा के नूंह की नौक्षम चौधरी बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीए मुख्त्यार भी मैदान में है. यहां से भी मंत्री जाहिदा की प्रतिष्ठा दांव पर है.

पढ़ें: धौलपुर में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल पर सुरक्षा की रहेगी त्रिस्तरीय व्यवस्था

वैर: यहां पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव कांग्रेस से तो पूर्व विधायक व सांसद बहादुर सिंह कोली भाजपा से मैदान में हैं. सांसद बहादुर सिंह कोली दो बार एमएलए व दो बार सांसद रह चुके हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व आईएएस को मात दे चुके हैं. ऐसे में इस सीट के परिणामों का भी जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

सवाईमाधोपुर: जिले की शहर विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है. कांग्रेस से मंत्री दानिश अबरार को तो भाजपा से डॉ किरोड़ीलाल मीणा मैदान में हैं. मुकाबला रोचक है और जनता की इस सीट पर नजर है.

19 seats in Bharatpur Division
राजनेताओं का भविष्य ईवीएम में कैद

पढ़ें: चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच 3 दिसंबर को राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना, छावनी में तब्दील होगा पूरा इलाका

करौली: जिले की सपोटरा सीट चर्चा में है. यहां से मंत्री रमेश मीणा कांग्रेस से, तो हंसराज मीणा भाजपा से मैदान में हैं. बीएसपी से कल्लू उर्फ विजय मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री रमेश मीणा की साख दांव पर है.

इन सीटों पर भी नजर

नदबई: भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा सीट भी चर्चा में है. यहां बसपा से कांग्रेस में आए और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना, भाजपा से जगत सिंह मैदान में हैं. यहां के परिणामों और संभावनाओं को लेकर आमजन में काफी चर्चाएं हैं.

19 seats in Bharatpur Division
दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

धौलपुर: जिले की बाड़ी व धौलपुर शहर विधानसभा सीट चर्चा में है. बाड़ी से कांग्रेस के बागी गिर्राज मलिंगा भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस से प्रशांत सिंह परमार व बीएसपी से जसवंत गुर्जर चुनाव लड़ रहे हैं. धौलपुर शहर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई शोभारानी कुशवाहा अपने ही जीजा व भाजपा प्रत्याशी डॉ शिवचरण कुशवाहा के खिलाफ मैदान में है. यहां बीएसपी से रितेश शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.

वर्ष 2018 के परिणाम: संभाग में 19 सीट

  1. कांग्रेस- 13 सीट
  2. बसपा- 3 सीट
  3. रालोद -1 सीट
  4. निर्दलीय- 1 सीट

भरतपुर में 14 टेबल पर गणना: जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में ईवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 11-11 टेबल और डाक मतपत्रों की गणना के लिए विधानसभावार 3-3 टेबल लगाई गईं हैं. ऐसे में प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल पर गणना होगी. विधानसभा कामां में 23 चरण, नगर में 21 चरण, डीग-कुम्हेर में 22 चरण, भरतपुर में 22 चरण, नदबई में 26 चरण, वैर में 24 चरण एवं बयाना में 24 चरणों में मतों की गणना की जाएगी.

धौलपुर- 4 विधानसभा की गणना: जिले की चार विधानसभा की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल निर्धारित की गई है. बाड़ी में मतगणना के सर्वाधिक राउंड 19, बसेड़ी में 16 राउंड और राजाखेड़ा व धौलपुर की मतगणना 17 राउंड में होगी. विषम परिस्थितियों में ईवीएम मशीन खराब होने की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में राउंड बढ़ाए जा सकते हैं.

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.