भरतपुर. जिले के रुदावल क्षेत्र में बंशी पहाड़पुर में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है. अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में पुलिस की तरफ से एक और कार्रवाई की गई. पुलिस ने मंगलवार रात प्रशिक्षु आरपीएस पूनम के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए सैण्डस्टोन से भरे एक ट्रक, तीन ट्रैक्टर और चार ट्रॉलियों को जब्त किया है.
प्रशिक्षु आरपीएस पूनम ने बताया कि, बंशी पहाड़पुर इलाके से चोरी छिपे सैण्ड स्टोन बयाना रीको मण्डी में पहुंचने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस इलाके में पहुंची, तो सैण्ड स्टोन से भरा एक ट्रक मिला, जो कि बयाना जा रहा था. जिसपर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर क्षेत्र में गश्त की तो, कुछ दूरी पर सैण्ड स्टोन से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखे. जिसमें एक ट्रैक्टर चालक सैण्डस्टोन से भरी ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर को भगा ले गया. जबकि तीन ट्रैक्टर -ट्रॉली चालक सैण्ड स्टोन से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने सभी वाहनों को सैण्ड स्टोन सहित कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः कामां में पुलिस चौकी बंद करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम और सीओ को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि, गश्त के दौरान रात के समय बंध बारैठा इलाके में लाल बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली भी मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया है. कार्रवाई में खेरिया मोड चौकी प्रभारी दिनेशचन्द और हेड कांस्टेबल हरवीरसिंह सहित पुलिस और आरएसी का जाप्ता मौजूद रहा.