ETV Bharat / state

भरतपुर : RAC का जवान चलाता था अपहरण का गोरखधंधा...ग्रामीणों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर के कामां में ग्रामीणों ने अपहरण गैंग के सदस्यों को उस वक्त दबोच लिया जब वे अपहृत व्यक्ति को छोड़ने की एवज में रकम लेने आए थे. इस गैंग में RAC दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान भी शामिल था. जिसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं.

RAC jawan kidnapping gang, kidnapping gang in Bharatpur
आरएसी का जवान चलाता था अपहरण का गोरखधंधा
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:10 PM IST

कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र में ओएलएक्स, सस्ता सोना, सस्ता मेवा सहित ऑनलाइन ठगी के माध्यम से अन्य प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाना एक गोरखधंधा तो चला ही आ रहा है. साथ ही इलाके में अपहरण गैंग भी सक्रिय है. गैंग में RAC दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान भी शामिल था. यह जवान वर्दी की धौंस दिखाते हुए लोगों का अपहरण कर लेता था, उसके बाकी साथी व्यक्ति को छोड़ने की एवज में रकम की उगाही करते थे.

आरएसी का जवान चलाता था अपहरण का गोरखधंधा

पुलिस के मुताबिक ये गैंग किसी भी व्यक्ति पर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाती, फिर फर्जी पुलिस बनकर उसे उठा ले जाती और बाद में सौदेबाजी कर रुपये ऐंठती थी. गैंग में स्थानीय दलाल सौदेबाजी करता था. ऐसे ही एक मामले में रकम की उगाही करने आई इस गैंग को तिलकपुरी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद जमकर धुनाई की गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि ग्रामीणों ने बाद में आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.

पहाड़ी थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरएसी दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान गोकुल अपने रिश्तेदार देशराज, सतपाल, धनीराम के साथ चानीयका निवासी लल्लू के माध्यम से लोगों को उठाया करता था. गोकुल की बहन के यहां कुम्हेर में अपहरण किये हुए व्यक्ति को रखा जाता था. जिसके बाद दलाल के माध्यम से गोकुल के भरतपुर निवास पर सौदेबाजी कर ठगी का खेल चलता था. अपहरण का ऐसा ही एक मामला गोपालगढ थाने में भी दर्ज है. पहाड़ी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर धुनाई

कामां क्षेत्र के तिलकपुरी के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी और उसके अन्य सहयोगियों को पकड़कर जमकर उनकी धुनाई कर डाली, जिसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई थी. जहां पहाड़ी थाना पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पिटाई का हुआ था वीडियो वायरल

पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने पहाड़ी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को जांच कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.

कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र में ओएलएक्स, सस्ता सोना, सस्ता मेवा सहित ऑनलाइन ठगी के माध्यम से अन्य प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाना एक गोरखधंधा तो चला ही आ रहा है. साथ ही इलाके में अपहरण गैंग भी सक्रिय है. गैंग में RAC दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान भी शामिल था. यह जवान वर्दी की धौंस दिखाते हुए लोगों का अपहरण कर लेता था, उसके बाकी साथी व्यक्ति को छोड़ने की एवज में रकम की उगाही करते थे.

आरएसी का जवान चलाता था अपहरण का गोरखधंधा

पुलिस के मुताबिक ये गैंग किसी भी व्यक्ति पर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाती, फिर फर्जी पुलिस बनकर उसे उठा ले जाती और बाद में सौदेबाजी कर रुपये ऐंठती थी. गैंग में स्थानीय दलाल सौदेबाजी करता था. ऐसे ही एक मामले में रकम की उगाही करने आई इस गैंग को तिलकपुरी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद जमकर धुनाई की गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हालांकि ग्रामीणों ने बाद में आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था.

पहाड़ी थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. आरएसी दिल्ली की 12वीं बटालियन का जवान गोकुल अपने रिश्तेदार देशराज, सतपाल, धनीराम के साथ चानीयका निवासी लल्लू के माध्यम से लोगों को उठाया करता था. गोकुल की बहन के यहां कुम्हेर में अपहरण किये हुए व्यक्ति को रखा जाता था. जिसके बाद दलाल के माध्यम से गोकुल के भरतपुर निवास पर सौदेबाजी कर ठगी का खेल चलता था. अपहरण का ऐसा ही एक मामला गोपालगढ थाने में भी दर्ज है. पहाड़ी थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर धुनाई

कामां क्षेत्र के तिलकपुरी के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी और उसके अन्य सहयोगियों को पकड़कर जमकर उनकी धुनाई कर डाली, जिसके बाद पहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई थी. जहां पहाड़ी थाना पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पिटाई का हुआ था वीडियो वायरल

पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने पहाड़ी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को जांच कर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.