ETV Bharat / state

Cyber thug arrested in Bharatpur : व्हाट्सएप पर बना रखा था रितु रॉय के नाम से फर्जी बिजनेस अकाउंट..आपत्तिजनक वीडियो भेजकर करता था ठगी, गिरफ्तार - fraud by fake Whatsapp profile in Bharatpur

भरतपुर के कामां क्षेत्र की कैथवाडा पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे एंठने (demand of extortion money by using obscene video) का काम करता है. साथ ही वह लोन दिलाने के बहाने लोगों से उनके दस्तावेज प्राप्त कर ठगी की वारदात को अंजाम देता है.

ठगी करने वाले शातिर ठग को किया गिरफ्तार
ठगी करने वाले शातिर ठग को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:39 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की कैथवाडा थाना पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एवं धनी एप से फर्जी खाता खोलकर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी ठग से मोबाइल व अन्य ठगी के साक्ष्य बरामद कर मामला दर्ज किया गया है.

कैथवाडा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक लड़का मोबाइल से ठगी कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, तो पुलिस को देख आरोपी ने बाइक से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी इरफान पुत्र मुबिन के पास से 2 मोबाइल बरामद किए गए.

उसके दोनों मोबाइल में अलग-अलग सिम थी. एक मोबाइल में आरोपी ने शोएब जीयान के नाम से व्हाट्सऐप अकाउंट बना हुआ है. उसका रीतू रॉय के नाम से भी एक व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट बना रखा है. इस आईडी में उसने कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो और चैट है. इन चैट और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लोगों से पैसे एंठता है. इरफान के मोबाइल फोन की गैलेरी में भी कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो हैं.

पढ़ें: Jaipur: न्यू ईयर पार्टी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, धमकी के चलते 4 दिन तक चुप रही पीड़िता

आरोपी के दूसरे मोबाइल में भी यूट्यूब केयर के नाम से व्हाट्सऐप अकाउंट बना हुआ है. इसके अलावा लव यू नाम से भी एक व्हाट्सऐप बिजनेस आईडी बनाई हुई है. इन अकाउंट्स वह आपत्तिजनक वीडियो भेजकर लोगों से पैसों की मांग करता है. लव यू नाम के अकाउंट पर उसने एक लड़की की फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा रखी है.

पढ़ें: Fraud in Jodhpur : गौशाला को बेचा गया 1800 रुपये प्रति लीटर फिनाइल केमिकल निकला...

इसी मोबाइल में उसने गौरव मल्होत्रा एसएचओ के नाम से ओएलएक्स एवं धनी ऐप पर अकाउंट बना रखा है. पूजा शर्मा नाम से भी एक मैसेंजर अकाउंट बना रखा है. इरफान के मोबाइल में लोगों से लेन-देन के स्क्रीनशॉट भी सेव हैं. इरफान से इसके बारे में जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह अन्य लोगों की फोटो व आपत्तिजनक वीडीओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता है.

पढ़ें: Fraud in jaipur: विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

ये है ठगी का तरीका

ठग किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने के बहाने फोन (fraud by online loan provider mobile app) पर उसकी बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त कर लेता है. आनलाइन लोन देने वाले धनी ऐप पर उक्त दस्तावेजों को अपलोड कर फर्जी खाता खोलकर लोन ले लेते है. उक्त खाते में फर्जी नम्बर डालते हैं जिससे जिस व्यक्ति के दस्तावेजों से लोन लिया गया है, उसकी पहचान नहीं हो पाती है.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की कैथवाडा थाना पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एवं धनी एप से फर्जी खाता खोलकर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी ठग से मोबाइल व अन्य ठगी के साक्ष्य बरामद कर मामला दर्ज किया गया है.

कैथवाडा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एक लड़का मोबाइल से ठगी कर रहा है. सूचना पर जब पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, तो पुलिस को देख आरोपी ने बाइक से भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी इरफान पुत्र मुबिन के पास से 2 मोबाइल बरामद किए गए.

उसके दोनों मोबाइल में अलग-अलग सिम थी. एक मोबाइल में आरोपी ने शोएब जीयान के नाम से व्हाट्सऐप अकाउंट बना हुआ है. उसका रीतू रॉय के नाम से भी एक व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट बना रखा है. इस आईडी में उसने कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो और चैट है. इन चैट और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लोगों से पैसे एंठता है. इरफान के मोबाइल फोन की गैलेरी में भी कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो हैं.

पढ़ें: Jaipur: न्यू ईयर पार्टी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, धमकी के चलते 4 दिन तक चुप रही पीड़िता

आरोपी के दूसरे मोबाइल में भी यूट्यूब केयर के नाम से व्हाट्सऐप अकाउंट बना हुआ है. इसके अलावा लव यू नाम से भी एक व्हाट्सऐप बिजनेस आईडी बनाई हुई है. इन अकाउंट्स वह आपत्तिजनक वीडियो भेजकर लोगों से पैसों की मांग करता है. लव यू नाम के अकाउंट पर उसने एक लड़की की फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा रखी है.

पढ़ें: Fraud in Jodhpur : गौशाला को बेचा गया 1800 रुपये प्रति लीटर फिनाइल केमिकल निकला...

इसी मोबाइल में उसने गौरव मल्होत्रा एसएचओ के नाम से ओएलएक्स एवं धनी ऐप पर अकाउंट बना रखा है. पूजा शर्मा नाम से भी एक मैसेंजर अकाउंट बना रखा है. इरफान के मोबाइल में लोगों से लेन-देन के स्क्रीनशॉट भी सेव हैं. इरफान से इसके बारे में जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह अन्य लोगों की फोटो व आपत्तिजनक वीडीओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करता है.

पढ़ें: Fraud in jaipur: विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

ये है ठगी का तरीका

ठग किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने के बहाने फोन (fraud by online loan provider mobile app) पर उसकी बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त कर लेता है. आनलाइन लोन देने वाले धनी ऐप पर उक्त दस्तावेजों को अपलोड कर फर्जी खाता खोलकर लोन ले लेते है. उक्त खाते में फर्जी नम्बर डालते हैं जिससे जिस व्यक्ति के दस्तावेजों से लोन लिया गया है, उसकी पहचान नहीं हो पाती है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.