भरतपुर. जिले के कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने रविवार को डीएसपी प्रदीप यादव (DSP Pradeep Yadav) के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली मार कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को दबिश देकर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने मामले में बताया कि आजाद पुत्र जलेब ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जहां दिसंबर 2020 में आरोपियों ने अस्सर को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. मामले को लेकर परिजन थाने के बाहर धरना स्थल पर भी बैठे थे. जिन्होंने डीएसपी प्रदीप यादव(DSP Pradeep Yadav) के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया था. भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹2000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
पढ़ेंः दौसा: पुलिस को चकमा देकर रेप का आरोपी फरार, कई टीमें तलाश में जुटी
वहीं आरोपी इनुस पुत्र अकबर निवासी इलाहीबॉस थाना जुरहरा के साथ ही पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो अन्य आरोपियों को भी दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन से भी पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.