भरतपुर. जिले में लंबे समय से तेजी से बड़ी आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भरतपुर पुलिस अब एक खास रणनीति के तहत काम कर रही है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब भरतपुर पुलिस ने अघोषित रूप से 'ऑपरेशन लंगड़ा' चला रखा है. बीते समय में पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जिसमें पुलिस की गोली के निशाने पर बदमाशों और अपराधियों के पैर हैं, जिससे अपराधी जिंदा तो रहेगा लेकिन पैरों से और अपराध की दुनिया में कमजोर पड़ जाएगा. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ही, जिस वजह से अपराध बढ़ रहा है, उस पर भी लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है.
ऑपरेशन लंगड़ा को इन घटनाओं से समझिए :
26 फरवरी 2023: शहर के काली बगीची क्षेत्र में 23 फरवरी 2023 को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर फायरिंग और हमला हुआ. घटना में पुलिस ने कार्रवाई कर 26 फरवरी को विनोद पथैना और उसकी गैंग के तीन आरोपियों को दबोच लिया।लेकिन जब पुलिस इन चारों अपराधियों को पकड़कर भरतपुर ला रही थी तो आरोपियों ने लघुशंका के बहाने से भेंसोकरा के पास गाडियां रुकवाई और पुलिस के हथियार छीन कर पुलिस पर ही 4 राउंड फायर कर दिए। पुलिस की डीएसटी टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 18 राउंड फायर किए और चारों आरोपियों के पैरों में गोली लगी.
12 जुलाई 2023: जिले के आमोली टोल पर पुलिस अभिरक्षा में रोडवेज बस में कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और बंध बारैठा क्षेत्र के जंगलों में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी.
21 जुलाई 2023: कुलदीप जघीना हत्याकांड में भरतपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रॉबिन को मध्य प्रदेश से पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आरोपी रॉबिन के पैर में गोली लगी.
31 अगस्त 2023: शहर के बाजार में 28 अगस्त को एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर कुछ बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 31 अगस्त को भरतपुर पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बिलौठी के जंगल में दो बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर 6 राउंड फायर किए. जवाब में पुलिस ने 8 राउंड फायर किए, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी.
6 सितंबर 2023: शहर के हीरा दास चौराहा क्षेत्र में 27 अगस्त की शाम को हिस्ट्रीसीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 6 सितंबर 2023 को तीन आरोपियों को पकड़ा. कार्रवाई के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच में मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आरोपियों के पैर में गोली लगी.
8 नवंबर/ 17 दिसंबर 2023: जिले के बयाना कस्बा में 28 अक्टूबर को दुकान से घर जाते वक्त सराफा व्यापारी साहिल उर्फ मन्नी की गोली मारकर हत्या और ज्वेलरी से भरे बैग लूट ले जाने की घटना हुई. पुलिस ने घटना में कुल 6 आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने 8 नवंबर को तीन आरोपी पकड़े. कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी. 17 दिसंबर को एक आरोपी को पकड़ा गया. मुठभेड़ में इस आरोपी के भी पैरों में गोली लगीं।
दस माह में 15 अपराधियों के पैरों में गोली : भरतपुर तेजी से बड़ी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने भी सख्ती से कदम उठाया है. यही वजह है कि भरतपुर पुलिस ने बीते 10 माह में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. फरवरी से दिसंबर तक दस माह में मुठभेड़ों के दौरान कुल 15 आरोपियों के पैरों में गोलियां लगीं.