भरतपुर. प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से वेंटिलेटर को निजी अस्पताल को देने और उनके दुरुपयोग मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिली. इस दौरान सांसद कोली ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
रंजीता कोली ने बताया कि बुधवार को वे दिल्ली जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मिली. जिसपर उन्होंने पीएम रिलीफ फंड से मिले 40 वेंटिलेटर में से 10 वेंटिलेटर जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी नियम के तहत निजी अस्पताल को देने की सूचना दी.
पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों में दावा मजबूत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना में कर रहे हैं जमकर काम
इसके साथ ही सांसद ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. जिसपर मंत्री हर्षवर्धन ने कमेटी बैठाकर जांच कराने का आश्वासन भी दिया है. भरतपुर सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनता तक मदद पहुंचाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है. साथ ही निजी अस्पताल ने प्रशासन के साथ मिलकर लूट मचा रखी है.
मंत्री भजनलाल जाटव ने 18+ की वैक्सीनेशन के लिए की 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा
18 से 44 वर्ष आयु के लोगों की फ्री वैक्सीनेशन के लिए मंत्री भजन लाल जाटव ने विधायक कोष से तीन करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. साथ ही शहर के 9 उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री कोविड फंड में 4.50 लाख की सहायता राशि दी है. इस दौरान मंत्री ने युवाओं से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने की अपील की.