ETV Bharat / state

भरतपुर को 12 हजार सैनिटाइजर और 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिला, अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा छिड़काव - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिलेवासियों को 12 हजार सैनिटाइजर और 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिल चुका है. बता दें कि जल्द ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा.

सोडियम हाइपोक्लोराइड , 12 हजार सैनिटाइजर, bharatpur news, hindi news
भरतपुर को मिले 12 हजार सैनिटाइजर व 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:16 PM IST

भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलेवासियों को गंगानगर शुगर मिल से 12 हजार सैनिटाइजर और डीसीएम कोटा से 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिल चुका है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सैनिटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट सभी संबंधित विभागों और उपखंड कार्यालयों में सप्लाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

भरतपुर को मिले 12 हजार सैनिटाइजर व 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड

विभागों में सैनिटाइजर का ऐसे होगा वितरण

गंगानगर शुगर मिल ने जिला आबकारी अधिकारी को 12 हजार सैनिटाइजर की आपूर्ति की है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने इनमें से 1 हजार सैनिटाइजर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 600-600 सैनिटाइजर समस्त उपखण्ड कार्यालयों, 400 सैनिटाइजर नगर निगम भरतपुर, 2 हजार सैनिटाइजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं. बाकी 2 हजार सैनिटाइजर जिला मुख्यालय पर रिजर्व रखे जायेंगे.

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि भरतपुर के अलावा सभी उपखण्ड अधिकारी ईओ नगरपालिका एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए चिकित्सालयों, खुले राजकीय कार्यालयों और उन स्थानों पर सैनिटाइजर रखवायेंगे जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है. उपखण्ड अधिकारी, भरतपुर विकास अधिकारी सेवर से समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर वितरण करवायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सैनिटाइजर वितरण के दौरान भीड़ ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये.

सोडियम हाइपोक्लोराड का होगा छिड़काव

नगर निगम आयुक्त को डीसीएम कोटा से 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिला है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार मालव ने इनमें से 120 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 120-120 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड वैर, भुसावर, पहाडी, कामां, नगर, डीग, कुम्हेर, नदबई, रूपवास, भरतपुर उपखण्ड कार्यालयों एवं 150 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड बयाना उपखण्ड कार्यालय, 1 हजार लीटर नगर निगम भरतपुर, 500 लीटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें- ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

वहीं 2 हजार 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड को जिला मुख्यालय पर रिजर्व रखा जाएगा. भरतपुर के अलावा सभी उपखण्ड अधिकारी ईओ नगरपालिका एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. उपखण्ड अधिकारी भरतपुर विकास अधिकारी सेवर से समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरण करवायेंगे.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में मेडिकल दुकानों पर सैनिटाइजर की काफी कमी चल रही थी, जिससे लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सैनिटाइजर और छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड मंगाया है. वहीं भरतपुर में फिलहाल 203 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि सभी 116 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलेवासियों को गंगानगर शुगर मिल से 12 हजार सैनिटाइजर और डीसीएम कोटा से 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मिल चुका है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सैनिटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट सभी संबंधित विभागों और उपखंड कार्यालयों में सप्लाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

भरतपुर को मिले 12 हजार सैनिटाइजर व 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड

विभागों में सैनिटाइजर का ऐसे होगा वितरण

गंगानगर शुगर मिल ने जिला आबकारी अधिकारी को 12 हजार सैनिटाइजर की आपूर्ति की है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने इनमें से 1 हजार सैनिटाइजर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 600-600 सैनिटाइजर समस्त उपखण्ड कार्यालयों, 400 सैनिटाइजर नगर निगम भरतपुर, 2 हजार सैनिटाइजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं. बाकी 2 हजार सैनिटाइजर जिला मुख्यालय पर रिजर्व रखे जायेंगे.

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि भरतपुर के अलावा सभी उपखण्ड अधिकारी ईओ नगरपालिका एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए चिकित्सालयों, खुले राजकीय कार्यालयों और उन स्थानों पर सैनिटाइजर रखवायेंगे जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है. उपखण्ड अधिकारी, भरतपुर विकास अधिकारी सेवर से समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर वितरण करवायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सैनिटाइजर वितरण के दौरान भीड़ ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये.

सोडियम हाइपोक्लोराड का होगा छिड़काव

नगर निगम आयुक्त को डीसीएम कोटा से 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिला है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार मालव ने इनमें से 120 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 120-120 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड वैर, भुसावर, पहाडी, कामां, नगर, डीग, कुम्हेर, नदबई, रूपवास, भरतपुर उपखण्ड कार्यालयों एवं 150 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड बयाना उपखण्ड कार्यालय, 1 हजार लीटर नगर निगम भरतपुर, 500 लीटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें- ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

वहीं 2 हजार 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड को जिला मुख्यालय पर रिजर्व रखा जाएगा. भरतपुर के अलावा सभी उपखण्ड अधिकारी ईओ नगरपालिका एवं बीडीओ से समन्वय करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. उपखण्ड अधिकारी भरतपुर विकास अधिकारी सेवर से समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरण करवायेंगे.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में मेडिकल दुकानों पर सैनिटाइजर की काफी कमी चल रही थी, जिससे लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सैनिटाइजर और छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड मंगाया है. वहीं भरतपुर में फिलहाल 203 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है जबकि सभी 116 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.