भरतपुर. अलवर जिले के मालाखेड़ा में सोमवार को कांग्रेस की एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से करीब एक हजार कार्यकर्ता और लोग के पहुंचेने की उम्मीद जताई जा रही है. इनके बसों के काफिले को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रवाना किया. काफिले में राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस (Congress and RLDal workers Will Join for Bharat Jodo Yatra) के कार्यकर्ता शामिल हैं. इस अवसर पर डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा फेल हो गई है. जनता में सरकार के खिलाफ कोई आक्रोश नहीं है. बीजेपी के लोग आपस में लड़ रहे हैं.
बीजेपी बेबुनियाद भ्रम फैला रही: राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हर धर्म, जाति और उम्र के लोग जुड़ रहे हैं, लेकिन बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा पूरी तरह से फेल हो गई है. चार पांच गाड़ी लेकर यात्रा निकाल रहे हैं. लोग स्वागत करने तक को तैयार नहीं हैं. बीजेपी के लोग आपस में लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ाई चल रही है. बीजेपी के 8 लोग मुख्यमंत्री पद की वेटिंग में हैं. राजस्थान की जनता में कोई आक्रोश नहीं है. बीजेपी बेबुनियाद भ्रम फैला रही है.
प्रेम और भाईचारा बनाये रखने का संदेश: मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि देश में पहली बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत जोडो यात्रा के जरिए से केन्द्र सरकार से मंहगाई कम करने , रोजगार दिलाने , समाज में फैलाई गई नफरत को दूर करने की मांग करते हुए आपस में प्रेम और भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया जा रहा है. इस पदयात्रा का पूरे प्रदेश में भव्य स्वागत और सत्कार किया जा रहा है और लोग इस पदयात्रा में निरन्तर जुड़ रहे हैं.
विशाल किसान सभा का आयोजन होगा: डॉ. गर्ग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर 23 दिसंबर को एमएसजे कॉलेज खेल मैदान में विशाल किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह , प्रभारी मंत्री रमेश मीणा समेत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस सभा के दौरान मुख्यमंत्री नवीन योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.