कामां (भरतपुर). हरियाणा के नूंह मेवात क्षेत्र में हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मेवात के समीपवर्ती जिले की तहसील कामां, पहाड़ी एवं जुरहरा व गोपालगढ़ पहुंचे. कलेक्टर और एसपी ने मेवात के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाये रखने के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. लोकबंधु ने बताया कि हरियाणा के समीपवर्ती भरतपुर जिले के क्षेत्रों में शांति व सौहार्द का माहौल कायम है. नूंह में हुई घटना का प्रभाव यहां नहीं हुआ है. सभी समुदायों में आपसी सौहार्द बना हुआ है.
कलेक्टर और एसपी ने कामां में पुलिस अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर भौगोलिक स्थिति को जाना और हालात का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद कामां में हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण कर पुलिस जाब्ते का जायजा लिया. क्षेत्र में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने आमजन से सौहार्द एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते हुए बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए कामां व पहाड़ी तहसील में धारा 144 लागू है. वहीं इंटरनेट से पाबंदी हटा ली गई है.
पढ़ें: Nuh violence: अलवर के 10 उपखंड क्षेत्रों में धारा 144 लागू, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
परिक्रमार्थियों की सुविधाओं का रखें ध्यानः जिला कलेक्टर ने इस दौरान एसडीएम कामां दिनेश शर्मा को निर्देशित किया कि ब्रज चौरासी कोस में जाने वाले पदयात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं. यात्रा सुगम बनाने के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाऐं मुहैया कराई जाएं एवं वर्षा के मौसम में जलभराव की समस्या के निराकरण के उचित उपाय करें. इसके बाद जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जुरहरा क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
पढ़ें: मेवात की हिंसा पर आम आदमी पार्टी का आरोप, भाजपा ने चुनाव की खातिर करवाए दंगे
अशांत क्षेत्र की यात्रा करने से बचेंः जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिंसा का असर भरतपुर में न पड़े, इसके लिए भरतपुर-हरियाणा बॉर्डर पर फोर्स तैनात की गई है. हर आने जाने वाले वाहन को चेक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट से प्रतिबंध हटा लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि अतिआवश्यक न होने पर समीपवर्ती अशांत क्षेत्र व उसके आस-पास की यात्रा न करें. इसके पश्चात जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गोपालगढ़ में बैठक कर थानाधिकारी रामनरेश मीना से क्षेत्र की स्थिति व हालात पर रिपोर्ट प्राप्त की.