ETV Bharat / state

भरतपुरः रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - नौकरी लगाने का झांसा

भरतपुर के डीग में रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश चाहर को गिरफ्तार किया है.

Fraud of 9 lakhs on the pretext of getting a job in railway
रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख की ठगी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:32 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग में रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि देवी सिंह पुत्र परभाती ने डीग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का जयप्रकाश पढ़ा-लिखा होने के कारण अपनी नौकरी के लिए जगह-जगह फॉर्म भर रहा था.

रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख की ठगी

वहीं 10 फरवरी को सुरेश और उसका लड़का शिवा ने उसके लड़के को रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही और कहा कि हमारी में पहचान है और रेलवे में विजिलेंस इंसपेक्टर जो ग्वालियर में तैनात है, उनसे सिफारिश करवाकर नौकरी लगवा देंगे.

पढ़ेंः ठग्स ऑफ राजस्थानः करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी अशोक बंसल को पुलिस ने दबोचा

इसपर आरोपियों ने पीड़ित युवक से दस लाख रुपए की मांग की, जिसपर पीड़ित ने आरोपियों को दस लाख रुपए दिए. बता दें कि पैसा ठगने के बाद आरोपी अपने मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपियों को धर दबोचा.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग में रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि देवी सिंह पुत्र परभाती ने डीग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का जयप्रकाश पढ़ा-लिखा होने के कारण अपनी नौकरी के लिए जगह-जगह फॉर्म भर रहा था.

रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9 लाख की ठगी

वहीं 10 फरवरी को सुरेश और उसका लड़का शिवा ने उसके लड़के को रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही और कहा कि हमारी में पहचान है और रेलवे में विजिलेंस इंसपेक्टर जो ग्वालियर में तैनात है, उनसे सिफारिश करवाकर नौकरी लगवा देंगे.

पढ़ेंः ठग्स ऑफ राजस्थानः करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी अशोक बंसल को पुलिस ने दबोचा

इसपर आरोपियों ने पीड़ित युवक से दस लाख रुपए की मांग की, जिसपर पीड़ित ने आरोपियों को दस लाख रुपए दिए. बता दें कि पैसा ठगने के बाद आरोपी अपने मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपियों को धर दबोचा.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
14.12.2019

संवाददाता मुकेश जांगिड़
9529009554

वाइट थाना प्रभारी गणपतराम


हेडलाइन: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹900000 की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीग -रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹900000 की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश चाहर पुत्र महावीर सिंह जाति जाट निवासी इकराम नगर थाना कागारोल हाल गुरु गोविंद नगर उखर्रा रोड राजपुर चुंगी आगरा को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवी सिंह पुत्र परभाती जाति मीणा निवासी ग्राम शाहपुरा थाना डीग ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का लड़का जयप्रकाश पढ़ा-लिखा होने के कारण अपनी नौकरी के लिए जगह जगह फॉर्म भर रहा था। 10 फरवरी को सुरेश व उसका लड़का शिवा निवासी गुरु नानक आगरा किशोर निवासी मालीपुरा डीग के साथ नगर रोड चौटाला होटल पर बैठकर खाना खा रहे थे ।प्रार्थी किसी कार्य से नवल पहलवान से मिलने होटल पर गया तो सुरेश चाहर व उसके लड़के ने बातचीत की तो सुरेश ने कहा कि हमारी हमारी रेलवे में विजिलेंस स्पेक्टर राणा जो ग्वालियर में लगा हुआ है। उससे अच्छी जान पहचान है। तथा दिल्ली में जो रेलवे मजिस्ट्रेट है वह हमारा बहनोंई है।जो कि नौकरी लगाता है। हम तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। तुम्हे करीब ₹1000000 देने होंगे। जिसमें ₹900000 देने का सौदा हुआ। इस दौरान ₹400000 मेडिकल हेतु महा अप्रैल में नवल पहलवान व अन्य लोगों के सामने सुरेश व लड़के शिवि को आधा कर दिए। आरोपी ने कहा कि हम तुम्हारे बेटे जयप्रकाश को रेलवे में भर्ती हेतु मेडिकल में पास करा लिया है ।अब उसका शीघ्र पोस्टिंग करा देंगे इसके बाद उन्होंने रेलवे मजिस्ट्रेट विजिलेंस स्पेक्टर राणा को ₹500000 देने को कहा। रिपोर्ट कर्ता ने ₹500000 1 जुलाई 2019 को सुरेश व उसके लड़के शिवि जो की तोमर को राणा जिसका नाम नहीं जानता इस को अपने ग्राम शाहपुरा में दे दिए ।तथा इसके कुछ ही दिनों बाद ज्योनिंग लेटर आया।जिसमें उक्त व्यक्ति नौकरी करने गया तो सारें कागजात फर्जी निकले।जिसपर सुरेश चाहर से पैसे मागें तो वह गुमराह करने लगा ।जिसपर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.