कामां (भरतपुर). कामां डीएसपी सर्किल के अंतर्गत आने वाले एक गांव में बीते दो दिन पहले एक परिवार के लोग खेत में फसल काटने गए हुए थे. उसी दरमियान घर में अकेले एक नाबालिग बच्ची थी. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए एक पड़ोसी व्यक्ति घर में घुस गया और जबरन बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, लेकिन बच्ची के शोर मचाने की आवाज सुनकर पड़ोस में मौजूद लोग वहां आ गए और दुष्कर्म का प्रयास करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया.
बता दें कि जब परिवार वाले खेत में से घर आए तो बच्ची ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. ऐसे में परिजनों ने दुष्कर्म का प्रयास करने वाले पड़ोसी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: बूंदीः दुष्कर्म और 3 लाख रुपये लूटने का मामला...महिलाओं ने ढोंगी के खिलाफ कराया मामला दर्ज
मामले को लेकर परिवार के लोग कामां डीएसपी प्रदीप यादव से मिले और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया, जिसके बाद डीएसपी ने मामले की गंभीरता समझते हुए थाना अधिकारी को तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कामां क्षेत्र के पुलिस सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने मामला आया है.
मामले में आरोप एक पड़ोसी व्यक्ति पर लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिस पर पीड़िता द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, उस व्यक्ति द्वारा पूर्व में जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला भी थाने में दर्ज कराया है. दोनों ही मामलों की पुलिस गहनता से जांच करने में जुट गई है.