ETV Bharat / state

भरतपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 135

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है, जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 135 हो गई है. इसके बाद प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति सब्जी बेचने का काम करता था और जेल में भी सब्जी पहुंचाता था, तो ऐसे में संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल्स हिस्ट्री पता करना मुश्किल होगा.

Bharatpur news, corona positive, corona virus
रतपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला समाने आया
author img

By

Published : May 24, 2020, 3:48 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 135 हो गई है. वहीं प्रशाशन को इस मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि यह मरीज सब्जी बेचने का काम करता है और वह सेवर जेल में भी सब्जियां सप्लाई किया करता था. जिसके बाद अब प्रशासन जेल के पुलिसकर्मियों की सैम्पलिंग करेगा. साथ ही सब्जी मंडी के भी ऐसे लोग चिन्हित किए जायेंगे, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.

रतपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला समाने आया

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज को बीते 05 दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद वह एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां दिखाने गया और दवा ले ली, लेकिन उस दवा से सही नहीं होने के बाद वह सेवर के अस्पताल पहुंचा, जहां उनका कोरोना सैम्पल लिया गया. इसके बाद रविवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशाशन ने तुरंत पॉजिटिव मरीज को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया और उनके परिजनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे.

यह भी पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

वहीं ADM सिटी ने बताया कि पॉजिटिव मरीज बीते 4 दिनों से जेल में सब्जी देने के लिए नहीं आया था. फिर भी एतिहात के तौर पर जेल पुलिसकर्मीयों के सैम्पल लिए जा रहे है. साथ ही सब्जी मंडी में कौन-कौन व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, उनको भी चिन्हित किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों क्वॉरेंटाइन किया गाया है. साथ ही पॉजिटिव मरीज के इलाके के कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू लगा गया है.

भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिससे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 135 हो गई है. वहीं प्रशाशन को इस मरीज की ट्रेवल्स हिस्ट्री पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि यह मरीज सब्जी बेचने का काम करता है और वह सेवर जेल में भी सब्जियां सप्लाई किया करता था. जिसके बाद अब प्रशासन जेल के पुलिसकर्मियों की सैम्पलिंग करेगा. साथ ही सब्जी मंडी के भी ऐसे लोग चिन्हित किए जायेंगे, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे.

रतपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला समाने आया

जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज को बीते 05 दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत हुई. जिसके बाद वह एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां दिखाने गया और दवा ले ली, लेकिन उस दवा से सही नहीं होने के बाद वह सेवर के अस्पताल पहुंचा, जहां उनका कोरोना सैम्पल लिया गया. इसके बाद रविवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशाशन ने तुरंत पॉजिटिव मरीज को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया और उनके परिजनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे.

यह भी पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

वहीं ADM सिटी ने बताया कि पॉजिटिव मरीज बीते 4 दिनों से जेल में सब्जी देने के लिए नहीं आया था. फिर भी एतिहात के तौर पर जेल पुलिसकर्मीयों के सैम्पल लिए जा रहे है. साथ ही सब्जी मंडी में कौन-कौन व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं, उनको भी चिन्हित किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों क्वॉरेंटाइन किया गाया है. साथ ही पॉजिटिव मरीज के इलाके के कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू लगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.