भरतपुर. शहर के मथुरा गेट थाने के पास एक युवक बुधवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक से कारण पूछा गया तो युवक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जब तक मेरी बीवी को लेकर नहीं आओगे, मैं टंकी से नहीं उतारूंगा. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर शोले फिल्म का वीरू याद आ गया. असल में युवक ने गत माह अपनी प्रेमिका से आर्य समाज में विवाह किया था, जिसे पीहर पक्ष के लोग अपने साथ ले गए. इससे नाराज युवक अपनी बीवी को वापस लाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया. हालांकि, पुलिस अधिकारी युवक को समझा कर नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो नहीं उतारा. आखिरकार पुलिस ने उसकी पत्नी को पूरी घटना की सूचना दी. जिसके बाद उसकी पत्नी मौके पर आई और फिर युवक टंकी से नीचे उतरा.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक बयाना के गांव अगावली का रहने वाला लालजीत है. युवक ने बताया कि उसे भरतपुर निवासी एक युवती से प्यार था और 10 मई को गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में दोनों ने विवाह कर लिया. युवक का आरोप था कि लड़की के परिजनों ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया. उनकी किसी से कोई जान पहचान है, जिसकी वजह पुलिस युवक और युवती को गाजियाबाद से भरतपुर लेकर आ गई. युवक लालजीत का कहना है कि युवती ने पुलिस में भी युवक के पक्ष में बयान दिया था. बावजूद इसके पुलिस ने युवती को पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया, जिसके बाद युवती को उसके मामा के पास आगरा भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें - अजमेर में बैंक से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा,अधिकारियों पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप
युवक का कहना है कि युवती ने उसे फोन कर बताया है कि यदि आज दोपहर 2 बजे तक वो उसके पास नहीं पहुंचा, तो वो आत्महत्या कर लेगी. अब युवक पुलिस से अपनी बीवी को लेकर आने की बात पर अड़ा हुआ है. सूचना पाकर मथुरा गेट थाना पुलिस और थाना प्रभारी रामनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए. सुबह से ही युवक को समझा कर टंकी से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन युवक टंकी से उतरने को राजी नहीं है. उधर सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. खबर लिखे जाने तक युवक पानी की टंकी पर ही चढ़ा हुआ था.