भरतपुर. नगर निगम में बीते छह माह से साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है. इसको लेकर गुरुवार को भाजपा पार्षदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नाराज भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए नगर निगम महापौर के चैंबर और निगम के गेट पर ताला लगा दिया. पुलिस ने भाजपा पार्षदों को समझाइश की कोशिश भी की. इसी दौरान पुलिस और पार्षदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने गुरुवार सुबह नगर निगम के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद नगर निगम के गेट का ताला लगाने के लिए अंदर पहुंचे तो पुलिस और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. इसी बीच नाराज पार्षदों ने मेयर के ऑफिस पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर नगर निगम बोर्ड बैठक में महापौर और पार्षदों के बीच गाली गलौच, पुलिस को करना पड़ा बीच-चाव
नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह ने महापौर अभिजीत कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह माह से निगम की साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है. पार्षदों ने बैठक के लिए महापौर अभिजीत को पत्र भी दिया, तारीख भी तय हो गई लेकिन मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के भाई के निधन का बहाना बनाकर बैठक कैंसल कर दी गई.
कंपनी को फायदा पहुंचाने को नए-नए आदेश - रूपेंद्र ने आरोप लगाया कि कि शहरवासी सीवरेज, जल भराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन महापौर को शहरवासियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सफाई के ठेके में 9 करोड़ के काम को 30 करोड़ में पहुंचा दिया गया. महापौर अभिजीत कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नए-नए आदेश जारी किए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी...जानें पूरा मामला
भाजपा पार्षद ने आरोप लगाया कि शहरवासियों की समस्या और भ्रष्टाचार के विषय पर साधारण सभा की बैठक बुलाना चाहते थे, लेकिन महापौर ने सभा भवन पर ताला लगा दिया. नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी पट्टा मामले में महापौर मिले हुए हैं और उन्हें मंत्री गर्ग का संरक्षण प्राप्त है. मंत्री सुभाष गर्ग के इशारे पर भ्रष्टाचार होने का आरोप भी लगाया. भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि इस महीने साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाई गई तो आमरण अनशन किया जाएगा.
भाजपा पार्षद मंदबुद्धिः भाजपा पार्षदों के विरोध प्रदर्शन को लेकर महापौर अभिजीत कुमार ने उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद मंदबुद्धि हैं. इनको समझ में कुछ आता नहीं. सिर्फ 'केरोसिन' छिड़कने का काम करते हैं. भाजपा पार्षद मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं तो साबित करें. हकीकत यह है कि मैंने इन सभी के भ्रष्टाचार पर लगाम लगा दी है, इसीलिए ये बिना किसी मुद्दे के हंगामा खड़ा करते हैं. नगर निगम साधारण सभा की बैठक कई कारणों से नहीं हो पाई थी. निगम आयुक्त का तबादला हो गया था, अब नया आयुक्त जब ज्वॉइन कर लेगा, तभी बैठक बुला ली जाएगी.