ETV Bharat / state

दो पक्षों में मारपीट, दलितों का आरोप-पटाखे चलाने से रोका, पुलिस ने कही ये बात

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 3:44 PM IST

भरतपुर के कामां के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मशाला गांव में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया (Two groups clashed in Bharatpur) है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें पटाखे चलाने से रोका और मारपीट की. हालांकि पुलिस का कहना है कि त्योहार वाली कोई बात नहीं हुई. एक दुकानदार और बालक के बीच कहासुनी के चलते विवाद हुआ था.

Allegation of dalits beaten over firing crackers, know what the police says
दो पक्षों में मारपीट, दलितों का आरोप-पटाखे चलाने से रोका, पुलिस ने कही ये बात

कामां (भरतपुर). कामां के कैथवाड़ा थाना इलाके के धर्मशाला गांव में सोमवार को पटाखे चलाने को लेकर एक विशेष समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों से मारपीट कर दी. आरोप लगाया गया है कि विशेष समुदाय के लोग चाहते हैं कि दूसरे समुदाय के लोग गांव में दीपावली न मनाएं. इस झगड़े में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया (one injured in group clash in Bharatpur) है. हालांकि पुलिस ने त्योहार वाले आरोप से इनकार किया है.

पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि गांव में उनके समाज के करीब 30 घर हैं. रात को उनके बच्चों ने गांव में पटाखे फोड़े, तब कोई विवाद नहीं हुआ. सुबह के समय कुछ विशेष समुदाय के लोग उनके घरों पर पहुंचे और आते ही मारपीट शुरू कर दी. उनका आरोप है कि जब उनसे मारपीट का कारण पूछा, तो उन्होंने दिवाली मनाने से मना किया. घटना में एक कई लोगों के चोटें आईं हैं, इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. विशेष समुदाय के लोगों पर महिलाओं और बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद पीड़ित पक्ष कैथवाड़ा थाने पहुंचा. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई है. झगड़े के बाद कई हिन्दू संगठन गांव में पहुंच रहे हैं. कैथवाड़ा थाना अधिकारी रामनरेश ने बताया कि आज सुबह एक लड़का कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान पर गया. जहां पर दुकान मालिक और लड़के के बीच झगड़ा हो गया. दुकान मालिक ने कोल्ड ड्रिंक लेने आए लड़के को पीट दिया. इसके बाद लड़के ने अपने घर जाकर घटना के बारे में बताया. तब दूसरे पक्ष ने दुकान मालिक पक्ष के साथ मारपीट कर दी. इसमें त्यौहार वाला कोई मुद्दा नहीं है.

कामां (भरतपुर). कामां के कैथवाड़ा थाना इलाके के धर्मशाला गांव में सोमवार को पटाखे चलाने को लेकर एक विशेष समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों से मारपीट कर दी. आरोप लगाया गया है कि विशेष समुदाय के लोग चाहते हैं कि दूसरे समुदाय के लोग गांव में दीपावली न मनाएं. इस झगड़े में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है जिसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया (one injured in group clash in Bharatpur) है. हालांकि पुलिस ने त्योहार वाले आरोप से इनकार किया है.

पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि गांव में उनके समाज के करीब 30 घर हैं. रात को उनके बच्चों ने गांव में पटाखे फोड़े, तब कोई विवाद नहीं हुआ. सुबह के समय कुछ विशेष समुदाय के लोग उनके घरों पर पहुंचे और आते ही मारपीट शुरू कर दी. उनका आरोप है कि जब उनसे मारपीट का कारण पूछा, तो उन्होंने दिवाली मनाने से मना किया. घटना में एक कई लोगों के चोटें आईं हैं, इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. विशेष समुदाय के लोगों पर महिलाओं और बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया गया है.

पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद पीड़ित पक्ष कैथवाड़ा थाने पहुंचा. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दी गई है. झगड़े के बाद कई हिन्दू संगठन गांव में पहुंच रहे हैं. कैथवाड़ा थाना अधिकारी रामनरेश ने बताया कि आज सुबह एक लड़का कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए दुकान पर गया. जहां पर दुकान मालिक और लड़के के बीच झगड़ा हो गया. दुकान मालिक ने कोल्ड ड्रिंक लेने आए लड़के को पीट दिया. इसके बाद लड़के ने अपने घर जाकर घटना के बारे में बताया. तब दूसरे पक्ष ने दुकान मालिक पक्ष के साथ मारपीट कर दी. इसमें त्यौहार वाला कोई मुद्दा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.