ETV Bharat / state

भरतपुर: मंदिर में चोरी का प्रयास, महंत पर की फायरिंग

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:09 PM IST

भरतपुर के कामां कस्बे के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित चामुंडा माता मंदिर पर अज्ञात बदमाश चोरी करने का प्रयास करते हुए मंदिर महंत पर फायरिंग कर दी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं.

Police is taking help of dog squad,  Theft attempted in the temple
पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जुटा रही है सबूत

कामां (भरतपुर). कस्बे के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित चामुंडा माता मंदिर पर अज्ञात बदमाश चोरी करने का प्रयास करते हुए मंदिर महंत पर फायरिंग कर दी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं.

पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जुटा रही है सबूत

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि अज्ञात बदमाश ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित नहर के पास चामुंडा माता मंदिर पर चोरी करने के उद्देश्य आए. यहां मंदिर पर साधुओं और महंत ने एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसके बाद उसके अन्य साथी छुड़ाने के उद्देश्य महंत पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग में महंत घायल हो गए. महंत को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. महंत की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

पढ़ें- भरतपुर में हथियारों की नोक पर पिकअप चालक से 1.70 लाख की लूट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भरतपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर मौके से तथ्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा शीघ्र किया जाएगा. भरतपुर से आई डॉग स्क्वायड टीम ने मंदिर के आसपास क्षेत्रों व पहाड़ों पर घूमकर तथ्य जुटाए. जानकारी के अनुसार मंदिर पर फायरिंग के बाद बदमाश खेतों में होकर पहाड़ पर चढ़ गए थे और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. मंदिर में चोरी और फायरिंग की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. जिसे देखते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का लोगों को आश्वासन दिया है. साथ ही कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान व थाने के द्वितीय थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए जांच तेज कर दी है.

चोरी गाड़ी की बरामद

कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौसा से चोरी हुए एक ट्रक को बरामद किया है. पहाड़ी थाना पुलिस की सूचना पर दौसा पुलिस ने पहाड़ी थाने पहुंचकर गाड़ी को बरामद कर लिया है. पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि दोसा के अचलपुरा गांव से बदमाशों ने एक ट्रक को चोरी कर लिया था. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की जिसके बाद बदमाश घाटमिका व घिसेड़ा के बीच गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है. पहाड़ी थाना पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी को बरामद करने के बाद मामले में दौसा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दौसा पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.

क्रिकेट प्रतियोगिता में ले रहे भाग

कामां के जया मार्केट में चल रही 25वीं अंतरराज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन प्रथम मैच उत्तराखंड और रावल एकेडमी फरीदाबाद के मध्य खेला गया. जिसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 175 रन बनाकर 176 रन का टारगेट फरीदाबाद को दिया. आयोजन समिति के महामंत्री प्रदीप गोयल ने बताया कि फरीदाबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन पर ऑल आउट हो गई.

उत्तराखंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे कैलाश बिष्ट ने चार विकेट लेकर फरीदाबाद को हार के कगार पर पहुंचा दिया. इस मुकाबले में उत्तराखंड ने 41 रन से जीत दर्ज की. दूसरा मैच व प्रथम सेमीफाइनल देवरिया और राका क्रिकेट क्लब मथुरा के बीच खेला गया. देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा सात ओवर में तीन विकिट पर 64 रन ही बना पाई थी.

कामां (भरतपुर). कस्बे के ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित चामुंडा माता मंदिर पर अज्ञात बदमाश चोरी करने का प्रयास करते हुए मंदिर महंत पर फायरिंग कर दी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मौके से सबूत जुटाए हैं.

पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से जुटा रही है सबूत

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि अज्ञात बदमाश ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा स्थित नहर के पास चामुंडा माता मंदिर पर चोरी करने के उद्देश्य आए. यहां मंदिर पर साधुओं और महंत ने एक बदमाश को पकड़ लिया. जिसके बाद उसके अन्य साथी छुड़ाने के उद्देश्य महंत पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग में महंत घायल हो गए. महंत को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. महंत की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.

पढ़ें- भरतपुर में हथियारों की नोक पर पिकअप चालक से 1.70 लाख की लूट

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भरतपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर मौके से तथ्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा शीघ्र किया जाएगा. भरतपुर से आई डॉग स्क्वायड टीम ने मंदिर के आसपास क्षेत्रों व पहाड़ों पर घूमकर तथ्य जुटाए. जानकारी के अनुसार मंदिर पर फायरिंग के बाद बदमाश खेतों में होकर पहाड़ पर चढ़ गए थे और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. मंदिर में चोरी और फायरिंग की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. जिसे देखते हुए डीएसपी प्रदीप यादव ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का लोगों को आश्वासन दिया है. साथ ही कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान व थाने के द्वितीय थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए जांच तेज कर दी है.

चोरी गाड़ी की बरामद

कामां क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौसा से चोरी हुए एक ट्रक को बरामद किया है. पहाड़ी थाना पुलिस की सूचना पर दौसा पुलिस ने पहाड़ी थाने पहुंचकर गाड़ी को बरामद कर लिया है. पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि दोसा के अचलपुरा गांव से बदमाशों ने एक ट्रक को चोरी कर लिया था. सूचना पर पहाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की जिसके बाद बदमाश घाटमिका व घिसेड़ा के बीच गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है. पहाड़ी थाना पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी को बरामद करने के बाद मामले में दौसा पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दौसा पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.

क्रिकेट प्रतियोगिता में ले रहे भाग

कामां के जया मार्केट में चल रही 25वीं अंतरराज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन प्रथम मैच उत्तराखंड और रावल एकेडमी फरीदाबाद के मध्य खेला गया. जिसमें उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 175 रन बनाकर 176 रन का टारगेट फरीदाबाद को दिया. आयोजन समिति के महामंत्री प्रदीप गोयल ने बताया कि फरीदाबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन पर ऑल आउट हो गई.

उत्तराखंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे कैलाश बिष्ट ने चार विकेट लेकर फरीदाबाद को हार के कगार पर पहुंचा दिया. इस मुकाबले में उत्तराखंड ने 41 रन से जीत दर्ज की. दूसरा मैच व प्रथम सेमीफाइनल देवरिया और राका क्रिकेट क्लब मथुरा के बीच खेला गया. देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा सात ओवर में तीन विकिट पर 64 रन ही बना पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.