ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हनों ने शादी के 6 दिन बाद ही चली चाल, परिजनों को जहरीली चाय पिलाकर ले भागीं जेवर और नगदी

भरतपुर जिले में दो लुटेरी दुल्हन ने अपने ही ससुराल से सभी लोगों को जहरीली चाय पिलाकर घर से करीब 6 लाख की जेवरात और 2 लाख 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गईं. वहीं परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

robbed brides escaped goods, लाखों का माल लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हनें
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:37 PM IST

भरतपुर. जिले के हथैनी गांव में दो लुटेरी दुल्हन का अपने ससुराल वालो को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. वहीं उसके बाद जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए, तब लुटेरी दुल्हन ने घर के माल पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गई.

माल लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हनें

गुरुवार सुबह के समय जब घर के सदस्य नहीं उठे, तब परिजनों ने उनके कमरों का गेट तोड़ कर बाहर निकाला और सुबह के समय जिला आरबीएम अस्पताल में सभी को भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ेंः खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा

दूल्हे के भाई ने बताया की उसके दो भाइयों नाहर सिंह और रमेश की शादी बीते 8 अक्टुबर को हुई थी और घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे, सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर के लिए जा चुके थे. लेकिन बुघवार रात दोनों दुल्हनों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और सभी परिजनों को खाना खिलाया.

वहीं उसके बाद दोनों दुल्हनों ने चाय बनाई और दोनों दूल्हों सहित दूल्हे की भाभी और उसके पिता को भी चाय पिलाई. वहीं चाय पीकर जब सभी लोग अचेत हो गए तभी दोनों दुल्हन घर में से 6 लाख की जेवरात और 2 लाख 10 हजार रूपये केश लेकर फरार हो गई.

सुबह के समय जब चारों में कोई नहीं उठा तब परिजनों ने उनको उठाने की कोशिश लेकिन जब वह नहीं उठे तो कमरे का गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और सभी को अचेत अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः मोदी सरकार को बड़ी राहत, 'राफेल सौदे की नहीं होगी जांच'

दूल्हे के परिजनों ने बताया की कोई उत्तर प्रदेश के बरेली का व्यक्ति गांव में आया और दोनों लड़कों की शादी के लिए दो लड़कियां बताई और दोनों की शादी करवा दी.फिलहाल अभी तक पीड़ितों को होश नहीं आया है और पीड़ित के परिजनों ने चिकसाना थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है.

भरतपुर. जिले के हथैनी गांव में दो लुटेरी दुल्हन का अपने ससुराल वालो को चाय में जहरीला पदार्थ मिलाने का मामला सामने आया है. वहीं उसके बाद जब घर के सभी लोग बेहोश हो गए, तब लुटेरी दुल्हन ने घर के माल पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गई.

माल लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हनें

गुरुवार सुबह के समय जब घर के सदस्य नहीं उठे, तब परिजनों ने उनके कमरों का गेट तोड़ कर बाहर निकाला और सुबह के समय जिला आरबीएम अस्पताल में सभी को भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ेंः खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा

दूल्हे के भाई ने बताया की उसके दो भाइयों नाहर सिंह और रमेश की शादी बीते 8 अक्टुबर को हुई थी और घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे, सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर के लिए जा चुके थे. लेकिन बुघवार रात दोनों दुल्हनों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और सभी परिजनों को खाना खिलाया.

वहीं उसके बाद दोनों दुल्हनों ने चाय बनाई और दोनों दूल्हों सहित दूल्हे की भाभी और उसके पिता को भी चाय पिलाई. वहीं चाय पीकर जब सभी लोग अचेत हो गए तभी दोनों दुल्हन घर में से 6 लाख की जेवरात और 2 लाख 10 हजार रूपये केश लेकर फरार हो गई.

सुबह के समय जब चारों में कोई नहीं उठा तब परिजनों ने उनको उठाने की कोशिश लेकिन जब वह नहीं उठे तो कमरे का गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और सभी को अचेत अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः मोदी सरकार को बड़ी राहत, 'राफेल सौदे की नहीं होगी जांच'

दूल्हे के परिजनों ने बताया की कोई उत्तर प्रदेश के बरेली का व्यक्ति गांव में आया और दोनों लड़कों की शादी के लिए दो लड़कियां बताई और दोनों की शादी करवा दी.फिलहाल अभी तक पीड़ितों को होश नहीं आया है और पीड़ित के परिजनों ने चिकसाना थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है.

Intro:भरतपुर_14-11-2019
एंकर- भरतपुर जिले के हथैनी गांव में दो लुटेरी दुल्हन अपने ससुराल वालो को चाय में जहरीला पदार्थ मिला कर दे दिया जब सभी लोग अचेत हो गए तभी दोनों लुटेरी दुल्हन घर के माल पर हाथ साफ़ कर निकल गई सुबह के समय जब घर के सदस्य नहीं उठे तब परिजनों ने उनके कमरों का गेट तोड़ कर बाहर निकाला और सुबह के समय जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज़ जारी है... 
दूल्हे के भाई ने बताया की उसके दो भाइयों नाहर सिंह और रमेश की शादी विगत 08 तारिख को हुई थी और घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे और सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर के लिए जा चुके थे... मगर कल विगत रात दोनों दुल्हनों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और सभी परिजनों को खाना खिलाया लेकिन किसी को कुछ नहीं तब दोनों दुल्हनों ने चाय बनाई और दोनों दूल्हों, दूल्हों की भाभी और उसके पिता को चाय पिलाई जब सभी लोग अचेत हो गए तभी दोनों दुल्हन घर में से 06 लाख की जेवरात और 02 लाख 10 हज़ार रूपये केश लेकर फरार हो गई... सुबह के समय जब चारों में कोई नहीं उठा तब परिजनों ने उनको उठाने की कोशिश लेकिन जब वह नहीं उठे तो कमरे का गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और सभी को अचेत अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया... जहां सभी का इलाज़ जारी है... 
दूल्हे के परिजनों ने बताया की कोई उत्तर प्रदेश के बरेली का व्यक्ति गांव में आया और दोनों लड़कों की शादी के लिए दो लड़कियां बताई और दोनों की शादी करवा दी... फिलहाल अभी तक पीड़ितों को होश नहीं आया है... और पीड़ित के परिजनों ने चिकसाना थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है... 
बाइट - अमर सिंह,परिजन 
बाइट - सत्यवीर सिंह,परिजन



Body:6 दिन पहली हुई शादी के बाद जेवरात,नकदी लूटकर फरार हुई नई लुटेरी दुल्हनें


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.