कामां (भरतपुर). कामां न्यायालय में वकालत करने वाले अधिवक्ता धर्मवीर ने लॉकडाउन में समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है. जिसके चलते वह कामां क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह ही अपने घर से निकल कर जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य में लग जाते हैं. इस कार्य के लिए बकायदा उन्होंने अपनी एक टीम तैयार की है. जिसमें चार से पांच लोग शामिल हैं.
बता दें कि पहले तो वह घर-घर से खाना एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. उसके बाद संक्रमण से बचाव के लिए अपने कुछ साथियों के साथ सैनिटाइजेशन करने का काम प्रारंभ करते हैं. बता दें कि यह लोग मशीन, दवाई सहित इत्यादि सामान को रिक्शा में रखकर खुद रिक्शा को चलाकर गली और मोहल्लों में जाते हैं और सैनिटाइज करने का काम करते हैं.
धर्मवीर ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद 25 मार्च से कामां कस्बे में 800 से लेकर 900 खाने के पैकेट प्रतिदिन घर-घर से एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए गए हैं. इसके बाद प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम किया जाता है. जिसमें अब तक कामां कस्बे के ज्यादातर मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है.
पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी
उन्होंने बताया कि गली, मोहल्ला और कस्बे में सार्वजनिक स्थलों के अलावा धार्मिक स्थलों पर भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिसमें श्री गोपीनाथजी मंदिर, श्री चंद्रमा जी मंदिर, श्री मदन मोहन जी मंदिर में सैनिटाइजेश का कार्य संपन्न हो चुका है. वहीं राजकीय कार्यालय बैंक आदि स्थानों को भी सैनिटाइजेश किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह कार्य तब तक किया जाएगा जब तक संक्रमण खत्म नहीं हो जाता.