ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में चला प्रशासन का 'पीला पंजा'...सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

भरतपुर के कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले में प्रशासन ने शुक्रवार को करीब 6 जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि यहां उपखंड कार्यालय और उपखंड निवास का निर्माण किया जाएगा.

Administration removed encroachment, कामां भरतपुर न्यूज़
भरतपुर के कामां में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:40 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले में प्रशासन ने शुक्रवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया. राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपीनाथ के पास की गई इस कार्रवाई के दौरान करीब 6 जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाकर भूमि कब्जे में ली गई.

भरतपुर के कामां में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले में विलोद रोड की राजकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. शेष भूमि पर कंटीली झाड़ियां खड़ी थीं. इसके बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 6 जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटाकर भूमि को कब्जे में किया. यहां उपखंड कार्यालय और उपखंड निवास का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें: पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कामां नगरपालिका के लिए भूमि आवंटित की गई थी, जिससे उपखंड कार्यालय और निवास का निर्माण किया जाए. लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले ही न्यायालय में खेमचंद बनाम नगर पालिका पिटीशन दायर हुई. इसमें न्यायालय ने कमिश्नर रिपोर्ट आने तक के लिए दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया था. एक जुलाई को न्यायालय ने सुनवाई के बाद अंतरिम निषेधाज्ञा को आगे नहीं बढ़ाया, जिसके बाद उच्च अधिकारियों से रायशुमारी कर और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में भूमि का अधिग्रहण कर उपखंड कार्यालय और निवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

साथ ही बता दें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. इस दौरान करीब 10 जेसीबी की सहायता से पूरी जगह को समतल किया गया, साथ ही कटीली झाड़ियां हटाई गईं.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले में प्रशासन ने शुक्रवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया. राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपीनाथ के पास की गई इस कार्रवाई के दौरान करीब 6 जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाकर भूमि कब्जे में ली गई.

भरतपुर के कामां में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले में विलोद रोड की राजकीय भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. शेष भूमि पर कंटीली झाड़ियां खड़ी थीं. इसके बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 6 जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटाकर भूमि को कब्जे में किया. यहां उपखंड कार्यालय और उपखंड निवास का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें: पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

वहीं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कामां नगरपालिका के लिए भूमि आवंटित की गई थी, जिससे उपखंड कार्यालय और निवास का निर्माण किया जाए. लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले ही न्यायालय में खेमचंद बनाम नगर पालिका पिटीशन दायर हुई. इसमें न्यायालय ने कमिश्नर रिपोर्ट आने तक के लिए दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया था. एक जुलाई को न्यायालय ने सुनवाई के बाद अंतरिम निषेधाज्ञा को आगे नहीं बढ़ाया, जिसके बाद उच्च अधिकारियों से रायशुमारी कर और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में भूमि का अधिग्रहण कर उपखंड कार्यालय और निवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

पढ़ें: कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

साथ ही बता दें कि अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी पुलिस बल को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. इस दौरान करीब 10 जेसीबी की सहायता से पूरी जगह को समतल किया गया, साथ ही कटीली झाड़ियां हटाई गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.