ETV Bharat / state

भरतपुर: घरों से निकलने वाले लोग नहीं कर रहे नियमों की पालना, बिना मास्क लगाए घूमने वालों का काटा चालान

भरतपुर के बयाना में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइनों की पालना करवाने को लेकर प्रशासन और नगर पालिका की ओर से सख्ती बरती जा रही है. शुक्रवार को कस्बे में बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वाले लोगों के चालान काटे गए.

Corona guidelines in Bharatpur, bharatpur new, कोरोना गाइडलाइनों की पालना
मास्क नहीं पहनने पर कटा चालान
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 8:01 PM IST

भरतपुर. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए लॉकडाउन लगाए गए हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके तहत घर के बाहर मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. वहीं लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहें है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका के ओर से कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों का चालान काटा जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने पर कटा चालान

बता दें कि, भरतपुर के बयाना में लोग कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन पालना नहीं कर रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं कर रहें. ऐसे में शुक्रवार को बयाना कस्बा में नगर पालिका ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके चालान काटे हैं. बयाना कस्बा के गांधी चौक और बाजार में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने सुबह से ही अभियान चलाकर बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर 200-200 रुपए का जुर्माना और बिना मास्क लगाए दुकानदारों के खिलाफ 500-500 रुपए का जुर्माना किया.

नगर पालिका के ट्रैक्टर चालक का भी चालान

यह कार्रवाई केवल आम लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ की जा रही है. गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. टीम की कार्रवाई के दौरान कस्बा में से नगरपालिका का एक ट्रैक्टर चालक बिना मास्क लगाए ट्रैक्टर को ले जाता हुआ दिखा. टीम ने ट्रैक्टर चालक को रुकवाया और मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए का चालान काटा गया.

ये पढ़ें: अमेरिका ने मुंह मोड़ा...लेकिन देश में बढ़ गई शहद की मिठास, उत्पादन में 60 फीसदी की गिरावट

गौरतलब है कि, भरतपुर जिले में अब तक कुल 898 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने घर से मास्क लगाकर निकालने और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

भरतपुर. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए लॉकडाउन लगाए गए हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से कई गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसके तहत घर के बाहर मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. वहीं लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहें है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका के ओर से कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों का चालान काटा जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने पर कटा चालान

बता दें कि, भरतपुर के बयाना में लोग कोरोना महामारी को लेकर सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन पालना नहीं कर रहे हैं. बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं कर रहें. ऐसे में शुक्रवार को बयाना कस्बा में नगर पालिका ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और उनके चालान काटे हैं. बयाना कस्बा के गांधी चौक और बाजार में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने सुबह से ही अभियान चलाकर बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर 200-200 रुपए का जुर्माना और बिना मास्क लगाए दुकानदारों के खिलाफ 500-500 रुपए का जुर्माना किया.

नगर पालिका के ट्रैक्टर चालक का भी चालान

यह कार्रवाई केवल आम लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के खिलाफ की जा रही है. गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. टीम की कार्रवाई के दौरान कस्बा में से नगरपालिका का एक ट्रैक्टर चालक बिना मास्क लगाए ट्रैक्टर को ले जाता हुआ दिखा. टीम ने ट्रैक्टर चालक को रुकवाया और मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए का चालान काटा गया.

ये पढ़ें: अमेरिका ने मुंह मोड़ा...लेकिन देश में बढ़ गई शहद की मिठास, उत्पादन में 60 फीसदी की गिरावट

गौरतलब है कि, भरतपुर जिले में अब तक कुल 898 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने घर से मास्क लगाकर निकालने और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.