कामां (भरतपुर). कामां नगर पालिका कार्यालय से लेकर बस स्टैंड तक सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सड़क किनारे हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही लोगों के चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया है.
नगरपालिका कामां के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कामां कस्बे के बस स्टैंड से लेकर नगर पालिका कार्यालय तक लोगों ने सड़क किनारे अस्थाई रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखे थे, जिसकी वजह से रोड पर जाम लग जाता है, जिसको लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. जिस पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ता द्वारा स्थाई रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया है.
साथ ही लोगों के चालान काट कर जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं अतिक्रमणकारियों की चेतावनी दी गई कि वह दोबारा से अतिक्रमण नहीं करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान डीएसपी प्रदीप यादव सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते लोगों में भगदड़ मच गई और लोगों ने अपने-अपने अतिक्रमण को स्वयं ही मौके से हटाते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: श्रम विभाग की फाइलों में अटकी मजदूरों की सांसें, सिलिकोसिस के इलाज से लिए कहां से आएगा पैसा!
बताया जा रहा है कि रोड पर किए गए अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जबकि उपखंड कार्यालय डीएसपी कार्यालय चिकित्सा विभाग कार्यालय नगर पालिका कार्यालय सभी अधिकारी इसी रोड पर आते जाते हैं. साथ ही क्षेत्रीय लोग भी संबंधित कार्यालयों में अपने-अपने कामों के लिए आते-जाते रहते हैं. रोड पर अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम की परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.