कामां (भरतपुर). 44 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अनुशासन पखवाड़े की पालना कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर नजर आ रहा है. इसके चलते कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम कामां कस्बा में पैदल-पैदल गस्त कर लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रही है. साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे बेपरवाह करीब 45 लोगों के पुलिस द्वारा चालान काट कर जुर्माना भी वसूल किया गया है.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जा रही है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कामां कस्बा में घूम रहे बेपरवाह 45 लोगों के चालान काटने की कार्रवाई अमल में लाई गई है. साथ ही जो दुकानदार बेवजह ही अपनी-अपनी दुकानों को खोल कर दुकानदारी कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में COVID-19 कंट्रोल रूम शुरू, 19 IPS, RAS और RPS को मिला जिम्मा
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की आई सूची में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र से करीब 44 व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद स्थानीय प्रशासन बेहद ही गंभीर नजर आ रहा है और सुबह से ही कामां कस्बा में पुलिस प्रशासन द्वारा पैदल-पैदल गस्त कर लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.