कामां (भरतपुर). जिले की कामां थाना पुलिस ने कस्बे से डेढ़ माह पहले अपहरण की गई विवाहिता को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने जालोर के बागोड़ा में एक होटल के कमरे में विवाहिता को बंधक बनाकर रखा था.
कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले एक युवक ने कामां थाने पर अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी और राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा सहित अनेकों स्थानों पर पुलिस विवाहिता को तलाश करने के लिए गई थी. लेकिन कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी.
पढ़ें- यूथ कांग्रेस चुनाव विवाद: गहलोत सरकार के मंत्री ने स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की उठाई मांग
जिसके बाद मंगलवार को टेक्निकल अनुसंधान के दौरान कुछ क्लू मिले, जिनके आधार पर पुलिस कामां से जालोर के बागोड़ा के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हो गई. जालोर से 80 किलोमीटर दूर बागोड़ा के एक होटल के कमरे में विवाहिता को बंधक बनाकर रखा हुआ था. जहां पुलिस ने पहले ही जाल बिछाकर अपहरणकर्ता को दबोच लिया.
पुलिस अपहरणकर्ता के चंगुल से विवाहिता को मुक्त करा कर अपने साथ कामां ले आई. जहां विवाहिता ने पूरे मामले से कामां थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने कामां निवासी आरोपी रौनक खंडेलवाल पुत्र मदन मोहन खंडेलवाल को अपहरण कर बंधक बनाने और दुष्कर्म करने सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- युवती को अनचाहा गर्भ गिराने की मिली अनुमति, जबरन करवाया जा रहा था देह व्यापार
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं विवाहिता के शरीर पर चोटों के निशान थे. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ये उसके साथ आए दिन मारपीट कर जबरदस्ती करता था. जिस बारे में विवाहिता ने कामां थाना पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं. जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल मुआयना कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.