कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीझील पट्टी में 20 फरवरी को शादी समारोह से पूर्व हुई डांस पार्टी में अवैध हथियारों से तमंचे पर डिस्को करने वाले एक और आरोपी को कैथवाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है कि अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया है.
कैथवाड़ा थाना अधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 21 फरवरी को गांव पट्टी निवासी एक युवक की शादी होनी थी, शादी की खुशी में 20 फरवरी की रात्रि को डांस पार्टी का आयोजन रखा गया था. जिसमें महिला डांसरों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया था. महिला डांसरों के साथ कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव घोघोर व गढ़ी झीलपट्टी निवासी कुछ युवकों द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग कर जश्न मनाया गया था.
पढ़ें- दौसा : प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार
डांस पार्टी में हुई अवैध हथियारों से हुई हर्ष फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिस पर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कैथवाड़ा थाना प्रभारी राम नरेश मीणा को डांस पार्टी में अवैध हथियार लहराने व फायरिंग करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस पर कैथवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते दूसरे आरोपी ताहिर उर्फ लंगड़ा पुत्र झडमल मेव को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. वायरल हुई वीडियो में अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले अन्य आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.