भरतपुर. जिले के डीग में दोपहर में गश्त कर रही पुलिस जवान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पीछा कर पकड़ लिया. इनके कब्जे से एक बाइक, देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
दरअसल, पुलिस की टीम डीग कस्बे के मुख्य बाजार स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के पास अपराधियों पर नजर बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार आरोपियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, तो कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा के पास दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, 315 बोर का देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक चोरी करने वाली मास्टर चाबी बरामद की है.
सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया कि दो युवकों ने फायरिंग की है. हमने दोनों युवकों को इकलेरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. हम दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए एक आरोपी अलीशेर की उम्र 30 साल है. वह हाथिया थाना, बरसाना मथुरा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी इरफान है, जिसकी उम्र 22 साल है. वह भी बरसाना का रहने वाला है. इस कार्रवाई में एएसआई बलदेव सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल रामबीर जादौन समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस ने 20 मिनट में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.