भरतपुर. जिले के डीग थाना क्षेत्र के गांव इकलेरा में 6 मई की रात को अवैध हथियारों के लिए दबिश देने गए डीग थाना प्रभारी और कांस्टेबल को फायर कर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने लगातार भरतपुर व उत्तर प्रदेश से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग और दबिश दी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी सुनहरी ठाकुर को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तोस के जंगलों से (Accused of firing on police arrested from UP) पकड़ा.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 100 पुलिसकर्मी, क्यूआरटी और डीएसटी टीमों ने लगातार डीग क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में दबिश दी. इस दौरान पुलिस की टेक्निकल यूनिट की भी मदद ली गई. आखिर में सोमवार को आरोपी को मथुरा के तोस के जंगलों से दस्तयाब कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग वाहन व भैंस चोरी के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: अलवर: चोरी के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 24 मुकदमें हैं दर्ज
गौरतलब है कि 6 मई की रात को डीग थाना प्रभारी राजेश पाठक को इकलेरा गांव में अवैध हथियारों की सूचना मिली. सूचना पर थाना प्रभारी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और अन्य पुलिस टीम सदस्य रात को गांव पहुंचे, जहां पर आरोपी सुनहरी ठाकुर ने एसएचओ और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं महिलाओं ने भी पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. घटना में एसएचओ पाठक और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह सिर में छर्रा लगने से घायल हो गए. जिन्हें बाद में उपचार के लिए जयपुर भेज दिया गया. मामले में पुलिस टीम ने अन्य आरोपी रीना और गुड्डी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था.