डीग (भरतपुर). पार्षद के घर चोरी मामले में थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि 18 मई को पार्षद गीता देवी के बेटे गिरीश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें चोरी की वारदात को पता घटना के दूसरे दिन सुबह तब लगा जब अलमारी का दरवाया खुला पाया. अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त मिला तो चोरी का शक हुआ.
अलमारी से सोने चांदी के जेवरात गायब मिले. जिसकी सूचना डीग थाना पुलिस को सूचना देते हुए मामला दर्ज कराया. थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो गुड़गांव में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. लॉकडाउन के दौरान आरोपी डीग आया था.पुलिस ने आरोपी से एक चोरी किया फोन और जेवर बरामद किये हैं.
डीग में महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन...
डीग उपखंड क्षेत्र के गांव श्रीपुर में लगातार अवैध शराब बिक्री को लेकर गांव की महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. गांव में लगातार अवैध शराब बिक्री की खबरें सामने आ रही है. लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
वहीं महिलाओं ने पुलिस और आबकारी विभाग कार्यालय में 3 दिन पूर्व इसकी शिकायत की थी. लेकिन शराब विक्रेता से मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मामले में एसडीएम हेमन्त कुमार गुप्ता ने कहा कि उक्त मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस से जानकारी प्राप्त कर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. अगर पुलिस और आबकारी विभाग कार्यालय में शिकायत मिलने पर कुछ नहीं किया गया तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.