भरतपुर. कैथवाड़ा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल और 60 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में सरगना जाकर उर्फ नचनिया पुत्र ईशाक को गिरफ्तार किया है.
कैथवाड़ा थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि आरोपी जाकर ने अपने दोस्त शौकीन के साथ मिलकर गांव रांफ में 16 जनवरी 2021 की रात को नकबजनी कर 60 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शौकीन और सद्दाम को 19 फरवरी 2021 को ही गिरफ्तार कर लिया था और उनसे पूरे जेवरात भी बरामद कर लिए थे.
पढ़ें. फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात
उस दौरान आरोपी जाकर फरार हो गया था और पुलिस लगातार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमरूका से आरोपी जाकर को गिरफ्तार किया है.