भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में शनिवार शाम को ट्रेन से कटकर एक विवाहिता की मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बयाना थाना प्रभारी मदन लाल मीणा ने बताया कि, बयाना हिंडौन रेल मार्ग पर पीलूपुरा गांव के पास शनिवार रात करीब 7 बजे राजधानी एक्सप्रेस से कटकर एक महिला की मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं, कारवाडी निवासी मृतका रिनेश पत्नी श्याम जाटव के पिता हिंडौन के कोटरी गांव निवासी सिरमौर जाटव ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंः 26 दिन बाद कब्र से निकाला शव, जानें पूरा माजरा
पीहर पक्ष के लोगों का आरोप है कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. पहले भी दोनों पक्षों में इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी. ऐसे में अब पुलिस पीहर पक्ष के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.