भरतपुर. कामां थाना पुलिस के सहयोग से हरियाणा साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र की टीम को कामयाबी मिली है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि क्षेत्र के गांव लुहेसर निवासी एक शख्स ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. शख्स ने 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की थी. जिसका मामला हरियाणा कुरुक्षेत्र के थाने में दर्ज हुआ था. इस पर साइबर क्राइम कुरुक्षेत्र हरियाणा पुलिस ने भरतपुर जिला अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से संपर्क किया. जिसके बाद देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कामां थाना अधिकारी दौलत साहू को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद हरियाणा साइबर क्राइम की टीम और कामां थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी ठग साबिर पुत्र मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- 1 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार, स्वैप मशीन के साथ कई डेबिट और एटीएम कार्ड भी बरामद
कामां पुलिस ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए हरियाणा साइबर क्राइम की टीम को सौंप दिया. बता दें कि कामां मेवात क्षेत्र ऑनलाइन ठगी के नाम से पूरे देश में विख्यात है. कामां क्षेत्र के ठग अन्य राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. जिसके चलते पुलिस को आए दिन मेवात क्षेत्र में दबिश देनी पड़ती है.