ETV Bharat / state

भरतपुर: बैग में छुपा कर ला रहे थे 985 ग्राम गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार - भरतपुर हिंदी न्यूज़

बयाना पुलिस ने रात को नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार लोगों को 985 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी बाइक के बैग में छुपाकर गांजा ला रहे थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक जप्त कर ली हैं. प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Bharatpur news, bharatpur hindi news
985 ग्राम गांजे के साथ 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:05 PM IST

भरतपुर. बयाना पुलिस ने रात को नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार लोगों को 985 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी बाइक के बैग में छुपाकर गांजा ला रहे थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक जप्त कर ली हैं. प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि बयाना से नगला भांड बाइक से गांजा ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना की जानकारी एसपी व बयाना सीओ को दी. जिस पर रात करीब 9 बजे गांव बिड्यारी के पास नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार बयाना की तरफ से आते दिखे. पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पकड़ लिया.

पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम प्रदीपसिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर व सवार वीरेन्द्र उर्फ वीरो गुर्जर पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला भांड थाना बयाना बताया. बाइक पर बीच में एक बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग रखा था। तलाशी लेने पर बैग में एक सफेद रंग की थैली में 985 ग्राम गांजा मिला. दोनों के पास इसको ले जाने का कोई लाइसेंस या कागजात नहीं मिला. इन्होंने गांजा परिवहन करना स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जांच उच्चैन थाना प्रभारी को सौंपी है.

गौरतलब है कि भरतपुर समेत प्रदेशभर में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जाता है. 2 दिन पहले भी जोधपुर की नारकोटिक्स टीम ने भरतपुर जिले में उड़ीसा से लाए गए 422 किलो गांजे को जप्त किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.

भरतपुर. बयाना पुलिस ने रात को नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार लोगों को 985 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी बाइक के बैग में छुपाकर गांजा ला रहे थे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और बाइक जप्त कर ली हैं. प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बयाना थाना प्रभारी मदनलाल मीणा ने बताया कि बयाना से नगला भांड बाइक से गांजा ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना की जानकारी एसपी व बयाना सीओ को दी. जिस पर रात करीब 9 बजे गांव बिड्यारी के पास नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार बयाना की तरफ से आते दिखे. पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने पकड़ लिया.

पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम प्रदीपसिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर व सवार वीरेन्द्र उर्फ वीरो गुर्जर पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला भांड थाना बयाना बताया. बाइक पर बीच में एक बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग रखा था। तलाशी लेने पर बैग में एक सफेद रंग की थैली में 985 ग्राम गांजा मिला. दोनों के पास इसको ले जाने का कोई लाइसेंस या कागजात नहीं मिला. इन्होंने गांजा परिवहन करना स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जांच उच्चैन थाना प्रभारी को सौंपी है.

गौरतलब है कि भरतपुर समेत प्रदेशभर में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा सप्लाई किया जाता है. 2 दिन पहले भी जोधपुर की नारकोटिक्स टीम ने भरतपुर जिले में उड़ीसा से लाए गए 422 किलो गांजे को जप्त किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.