ETV Bharat / state

Bharatpur Theft Case : चोरों ने 95 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने पर किया हाथ साफ, देखें VIDEO - Big Theft in Jewelry Shop in Bharatpur

भरतपुर के जुरहरा थाना इलाके में चोरों (Theft in Jurhara Police Station Area) ने एक सरफा की दुकान को निशाना बनाया. चोर दुकान से करीब 95 किलो चांदी और 450 ग्राम सोना चोरी करके ले गए. इस वारदात के बाद व्यापारियों में काफी गुस्सा है, सभी व्यापारी इकट्ठे होकर थाने पहुंच गए और मामले में जल्द खुलासा करने की मांग की.

Bharatpur Theft Case
भरतपुर में चोरों ने ज्वेलरी की दुकान से चोरी किए गहने
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:51 PM IST

चोरों ने 95 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने पर किया हाथ साफ...

भरतपुर. कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में मंगलवार अलसुबह 4 बजे छह हथियारबंद बदमाशों में सुनार की दुकान को निशाना बनाया. बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर 450 ग्राम सोना समेत 95 किलो चांदी चोरी कर (Thieves stole jewelry in Bharatpur) ले गए. चोरी की घटना के बाद जुरहरा कस्बे के लोगों में आक्रोश देखा गया. पीड़ित व्यापारी समेत सैकड़ों जुरहरा थाने में पहुंच कर घटना खुलासा करने की मांग की. फिलहाल, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार: जुरहरा कस्बे के बीचों बीच जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन की सुनार की दुकान है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की है. वहीं, दुकान में रखी तिजोरी पूरी तरीके से सुरक्षित बताई गई हैं. चोरी की घटना के बाद जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया. पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में चोर आते-जाते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे: बता दें कि वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रदीप यादव भी जुरहरा पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता पूर्व मंत्री जहार सिंह बेढम भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता ने इसके बाद पुलिस के अधिकारियों से शीघ्र चोरी का खुलासा करने को लेकर चर्चा की.

पोटलियों में ले गए सामान: सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पोटलियों में सोने-चांदी के आभूषणों को ले जाते हुए दिखाई दिए. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: गांव में मौत होने पर नहीं बंद किया दुकान, युवक ने दुकानदार पर कर दी फायरिंग

श्रीगंगानगर में भी चोरी का वारदात: श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना इलाके में सोमवार शाम चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दिया है. यहां पर चोरों ने एक सूने घर में से 61 तोला सोना और 49 तोला चांदी चुरा ले गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई जगह दबिश दी.

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना के समय घर की महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम में गयी हुई थी. इसी बीच चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे में रखा सारा सामन बिखेर दिया. चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए. वहीं, घर के लोग जब वापस पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता लगा और पुलिस को सूचना दी.

चोरों ने 95 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने पर किया हाथ साफ...

भरतपुर. कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में मंगलवार अलसुबह 4 बजे छह हथियारबंद बदमाशों में सुनार की दुकान को निशाना बनाया. बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर 450 ग्राम सोना समेत 95 किलो चांदी चोरी कर (Thieves stole jewelry in Bharatpur) ले गए. चोरी की घटना के बाद जुरहरा कस्बे के लोगों में आक्रोश देखा गया. पीड़ित व्यापारी समेत सैकड़ों जुरहरा थाने में पहुंच कर घटना खुलासा करने की मांग की. फिलहाल, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार: जुरहरा कस्बे के बीचों बीच जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन की सुनार की दुकान है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की है. वहीं, दुकान में रखी तिजोरी पूरी तरीके से सुरक्षित बताई गई हैं. चोरी की घटना के बाद जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया. पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में चोर आते-जाते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे: बता दें कि वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रदीप यादव भी जुरहरा पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता पूर्व मंत्री जहार सिंह बेढम भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता ने इसके बाद पुलिस के अधिकारियों से शीघ्र चोरी का खुलासा करने को लेकर चर्चा की.

पोटलियों में ले गए सामान: सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पोटलियों में सोने-चांदी के आभूषणों को ले जाते हुए दिखाई दिए. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: गांव में मौत होने पर नहीं बंद किया दुकान, युवक ने दुकानदार पर कर दी फायरिंग

श्रीगंगानगर में भी चोरी का वारदात: श्रीगंगानगर जिले के रावला थाना इलाके में सोमवार शाम चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दिया है. यहां पर चोरों ने एक सूने घर में से 61 तोला सोना और 49 तोला चांदी चुरा ले गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कई जगह दबिश दी.

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घटना के समय घर की महिलाएं एक धार्मिक कार्यक्रम में गयी हुई थी. इसी बीच चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे में रखा सारा सामन बिखेर दिया. चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए. वहीं, घर के लोग जब वापस पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता लगा और पुलिस को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.