कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76 वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान क्षेत्र में फल वितरण और विचार गोष्ठी सहित अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने आपसी भाईचारे और सद्भावना के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनेताओं के साथ ही आमजन को शपथ दिलाई. वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष श्रीचंद गौड़ के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस कार्यक्रम के बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्बे के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया.
पढ़ें: जालोरः कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र और कोरोना जांच लेब का किया औचक निरीक्षण
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान जलीस खान ने कहा कि राजीव गांधी का सूचना क्रांति में अहम योगदान रहा है. उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में पूर्ण योगदान दिया. साथ ही कहा कि कार्यकर्ताओं को उनके बताए हुए मार्गों पर चलना चाहिए और उनसे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सभी समाजों और सभी लोगों को साथ लेकर चलते थे. इसके चलते राज्य सरकार द्वारा उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में उपखंड स्तर पर सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया.