भरतपुर. जिले में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 63 लोगों की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 609 पर पहुंच गई है.
एक ही गांव में मिले 8 पॉजिटिव...
जिले में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 63 मरीजों में से 27 मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. वहीं, 36 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव में से 8 लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं.
पढ़ेंः जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के इतिहास का सबसे खराब महीना रहा अप्रैल, केवल 20 यात्रियों ने किया सफर
55 साल से कम उम्र के मरीज ज्यादा...
डॉक्टर कप्तान सिंह ने लोगों से अपील की है कि पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. जिले में पॉजिटिव मरीजों में से अधिकतर मरीज 55 साल से कम उम्र के हैं. शनिवार को पॉजिटिव आए कुल 63 मरीजों में से 55 मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 55 साल से कम है. ऐसे में इन मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने की संभावना भी ज्यादा रहती है.
गौरतलब है कि जिले में शनिवार रात तक कुल 609 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 189 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. वहीं, 7 की मौत हो चुकी है.