कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव अकाता में रविवार को पोखर से मछली पकड़ने को लेकर लाठी भाटा जंग और फायरिंग हो गई. जिसमें एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
कामां थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अकाता में पोखर से मछली पकड़ने के लिए कुछ लोग खेत में खड़ी ज्वार में होकर पोखर पर पहुंच गए. इसके बाद खेत मालिक ने उनसे खेत में नुकसान होने को लेकर उलाना दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग पोखर से गांव में आ गए.
पढ़ें- जोधपुर: अस्पताल के कैशियर से मरीज के परिजनों ने की मारपीट
इसी दौरान 2 पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग और फायरिंग शुरू हो गई. घटना में एक महिला के पैर में फायरिंग के छर्रे लग गए और दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही गांव में दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया.
दोनों पक्षों के ये लोग हुए घायल...
जानकारी के अनुसार फायरिंग और लाठी भाटा जंग के दौरान एक पक्ष के समुना पत्नी शेर मोहम्मद, मुबारिक पुत्र नूर मोहम्मद, सकुल पुत्र नूर मोहम्मद, इशताक पुत्र नूर मोहम्मद घायल हो गए और दूसरे पक्ष के आंसू पुत्र छगा व नफीस पुत्र आंसू घायल हो गए.