भरतपुर. जिले की सेवर थाना पुलिस ने पशु क्रूरता मामले में कार्रवाई कर एक ट्रक में भरकर ले जा रहे 42 पशुओं को मुक्त कराया है. साथ ही 10 चक्का ट्रक को जप्त किया गया है. प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ट्रक में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बताया कि मंगलवार रात उच्चैन तिराए पर नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर जयपुर की ओर से एक 10 चक्का ट्रक आता नजर आया. ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की गई तो उसमें 42 भैंसों को भर कर ले जाया जा रहा था. उन्हें रस्सियों से बांध रखा था.
ट्रक में सवार आरोपी सोजत रोड पाली निवासी फिरदोस पुत्र जफर, मेहरामखां पुत्र पन्ने खां और गुजरात के दिसा बागपत निवासी वसीम पुत्र कादरभाई को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दे कि ट्रक में भैंसों को छुपाने के लिए पट्टे लगा कर दो पार्टीशन बनाए गए थे और ऊपर से उन्हें तिरपाल से ढक रखा था.
फिलहाल पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराकर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.