ETV Bharat / state

भरतपुर: हत्या के प्रयास में 4 आरोपी गिरफ्तार, दो हथियार बरामद

भरतपुर के कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्याय अभिरक्षा में भेज दिया गया.

Bharatpur news, bharatpur hindi news
हत्या के प्रयास में 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:06 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्याय अभिरक्षा में भेज दिया गया.

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पिछले छह माह से वांछित चल रहे आरोपी आलमदीन उर्फ अल्लम पुत्र नसरू, अलीशेर पुत्र आसीन, हारून पुत्र हनीफ, हब्बी पुत्र घमंडी चारों जाति मेव निवासी झेंझपुरी को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

इनमें से आरोपी आलमदीन उर्फ अल्लम और अलीशेर द्वारा हथियार बताए जाने पर बारह बोर की दो बंदूकों को बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर द्वारा मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत मेवात क्षेत्र के सभी थानों में अलग-अलग वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है जो अपराधियों की धरपकड़ के लिए मेवात क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अपराधियों पर दबाव बना रहे हैं.

ज्यादातर मुकदमों में पुलिस दबाव के चलते अपराधी समर्पण कर रहे हैं. साथ ही जो अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है जिससे क्षेत्र मैं अपराध पर अंकुश लग सके.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के कैथवाडा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्याय अभिरक्षा में भेज दिया गया.

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पिछले छह माह से वांछित चल रहे आरोपी आलमदीन उर्फ अल्लम पुत्र नसरू, अलीशेर पुत्र आसीन, हारून पुत्र हनीफ, हब्बी पुत्र घमंडी चारों जाति मेव निवासी झेंझपुरी को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः पुजारी के शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- 3 घंटे में न्याय नहीं मिला तो शव के साथ जाएंगे CM आवास

इनमें से आरोपी आलमदीन उर्फ अल्लम और अलीशेर द्वारा हथियार बताए जाने पर बारह बोर की दो बंदूकों को बरामद किया गया है. उल्लेखनीय है कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप कपूर द्वारा मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत मेवात क्षेत्र के सभी थानों में अलग-अलग वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है जो अपराधियों की धरपकड़ के लिए मेवात क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अपराधियों पर दबाव बना रहे हैं.

ज्यादातर मुकदमों में पुलिस दबाव के चलते अपराधी समर्पण कर रहे हैं. साथ ही जो अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है जिससे क्षेत्र मैं अपराध पर अंकुश लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.