भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को जिले में 24 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिनमें से सर्वाधिक 6 मरीज नदबई में सामने आए हैं. ऐसे में जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1876 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: Special: 2 एलिवेटेड और 4 आरओबी पर कोरोना की मार, लॉकडाउन के बाद नहीं मिल रहे स्किल्ड लेबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को भरतपुर जिले में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनमें से नदबई में 6 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा बयाना, नगर, सेवर, कुम्हेर और रूपवास में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं. साथ ही भरतपुर शहर के अनाह गेट, गोवर्धन गेट, कृष्णा नगर, सूरजमल नगर, नदिया मोहल्ला, किला, रनजीत नगर और सूर्या निवास क्षेत्र में कुल 12 मरीज मिले हैं.
पढ़ें: Rajasthan : 15 अक्टूबर से पहले होंगे पंचायत चुनाव, 10 जुलाई को आयोग की अहम बैठक
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक जांच के लिए 27,540 सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 26,496 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 248 एक्टिव केस हैं और 40 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आरबीएम जिला अस्पताल में 92 और कोरोना केयर सेंटर में 42 मरीजों का उपचार चल रहा है.
अब तक 243 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल 1876 मरीजों में से अब तक 243 प्रवासी हैं. ये वो लोग हैं, जो कि अन्य जिलों या फिर अन्य राज्यों से भरतपुर आए थे.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 659 कोरोना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 659 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 22,063 पर पहुंच गया है और कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 482 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 9,63,454 सैंपल लिए गए हैं. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के कुल 4715 एक्टिव केस हैं.