भरतपुर पुलिस ने ट्रक में निर्दयतापूर्वक भरे 23 गौवंशों को कराया मुक्त, गौ तस्कर मौके से फरार - cow smuggling
भरतपुर के कामां क्षेत्र में कैथवाड़ा पुलिस ने ट्रक में भरकर हरियाणा ले जाए जा रहे 23 गौवंशों (Cows) को गौ तस्करों (Cow Smugglers) से मुक्त करवाया है. जिनमें से दो गायों की दम घुटने से मौत हो गई.
भरतपुर (कामां). जिले में एक बार फिर से गौ तस्करी का मामला सामने आया है. कामां क्षेत्र में गौ तस्करी (Cow Smugglers) की जा रही थी, लेकिन क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने सूझबूझ के साथ गौकशी के लिए ट्रक में निर्दयतापूर्वक ठूंसकर ले जाए जा रहे 23 गौवंशों को मुक्त करवाया है.
मामले पर थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक दस चक्का ट्रक पीपलखेड़ा की तरफ से तेजी से आ रहा है. जिसमें गायें भरी हुई हैं और गौकशी के लिए हरियाणा ले जाई जा रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता तत्काल रवाना हुआ, लेकिन कैथवाड़ा में जाकर सूचना मिली कि वह ट्रक कैथवाड़ा से निकलकर अमरूका की तरफ चला गया है.
पढ़ें : भरतपुर: लग्जरी गाड़ियों से हो रही गोतस्करी, घटना CCTV में कैद
जिसके बाद अमरूका पुलिस चौकी पर सूचना देकर तुरंत नाकाबंदी कराई गई और जीप से ट्रक का पीछा किया गया. पुलिस के पीछा करने का पता चलने पर ट्रक चालक ने अमरूका के पास दूध डेयरी के सामने ट्रक में तेजी से ब्रेक लगाए. जिससे ट्रक का सॉफ्ट टूट गया और ट्रक रुक गया, लेकिन ट्रक चालक सहित अन्य गौ तस्कर (Cow smuggler) सघन आबादी का फायदा उठाकर गांव के अंदर घुस गए, जहां काफी ढूंढने पर भी उनका पता नहीं चल सका.
लेकिन सड़क पर खड़े ट्रक को जब चैक किया तो उसमें 23 गौवंशों को जिनमें सोलह सांड और सात गायों को निर्दयतापूर्वक ठूंसकर भरा हुआ था. उनमें से दो गायों की तो दम घुटने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने गायों को मुक्त करवाकर गौशाला भिजवा दिया और ट्रक को जब्त कर लिया. अब पुलिस अज्ञात गौ तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.