भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं जिले में रोजाना लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को जिलेभर में 18 नए करोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 संक्रमित अकेले ही भरतपुर शहर की कॉलोनियों में मिले हैं.
ऐसे में जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1852 पर पहुंच गया है. वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से नदबई, भुसावर और बयाना में 1-1, जघीना गांव में 2 और रूपवास में 4 पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं भरतपुर शहर के इंदिरा नगर, कोतवाली थाना, प्रताप कॉलोनी, खेड़ापति मोहल्ला, आनंद नगर, रुंधिया नगर और जवाहर नगर में 9 पॉजिटिव पाए गए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को 38 पॉजिटिव में से एक पॉजिटिव महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर थी. ऐसे में मंगलवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा. वहीं सैंपलिंग के लिए विश्वविद्यालय के 41 कर्मचारियों की सूची चिकित्सा विभाग को भेजी गई है.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का SDM को ज्ञापन
सभी कर्मचारियों की बुधवार को सैंपलिंग की जाएगी. गौरतलब है कि अब तक जिले में 26,755 सैंम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 25,991 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1852 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं 758 सैंम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है. अब तक 1561 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. साथ ही 39 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव केस 252 हैं. वहीं कुल पॉजिटिव केसों में से 243 प्रवासी पॉजिटिव केस हैं.
राजस्थान में कोरोना अपडेट.....
राजस्थान में मगंलवार को कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 922 पर पहुंच चुका है. बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 465 हो गया है.