भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के तहत गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक जिले की सात विधानसभा सीटों पर कुल 18 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही भरतपुर शहर सीट पर भाजपा से बागी हुए गिरधारी तिवारी ने भी नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में अब सात विधानसभा सीटों पर 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 16 प्रत्याशी नदबई सीट से मैदान में हैं और इस सीट पर एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया.
भाजपा से बगावत कर भरतपुर शहर विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन करने वाले गिरधारी तिवारी ने गुरुवार को नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा का समर्थन किया. तिवारी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र नेतृत्व लगातार संपर्क में था और उन्हीं के निर्देश पर उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया है. तिवारी ने कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस को हराने और भाजपा को जिताने के उद्देश्य से उन्होंने नामांकन वापस लिया है.
इसे भी पढ़ें - नीतीश कुमार के बयान पर सांसद दीया कुमारी का तीखा हमला, बोलीं- सहयोगी दलों की खामोशी निंदनीय
इन प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम : जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र कामां से निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद अहमद, अकरम खान, नसरू खान, तयैर हुसैन, मुबारिक खान, अनीशा बानो, रासिद खान, परवेज मोहम्मद, राकेश कुमारी, ईश्वरी दयाल व अलीशेर के साथ ही राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी खुशीराम, विधानसभा क्षेत्र भरतपुर से निर्दलीय प्रत्याशी गिरधारी तिवारी व रामेश्वर, विधानसभा क्षेत्र वैर से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुन्दर, निर्दलीय प्रत्याशी देबी सिंह, समय सिंह और अमर सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया है.
यहां इतने नामांकन वापस
- कामां 12
- भरतपुर 2
- वैर से 4 नामांकन वापस
- नगर 0
- डीग-कुम्हेर 0
- बयाना 0
- नदबई 0
यहां इतने मैदान में : गुरुवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन 18 नामांकन वापस लेने के बाद अब 73 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कामां में 12, नगर व डीग-कुम्हेर में 8-8, भरतपुर में 11, नदबई में 16, वैर में 7, बयाना में 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.